न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- सोमवार को श्री श्री मौसी बाड़ी मंदिर परिसर, धुर्वा मोड़, बुंडू में छोटानागपुर चालक कल्याण संघ बुंडू, रांची की ओर से चालक दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष विष्णु स्वांसी ने बताया कि चालक दिवस की याद में यह विशेष आयोजन किया गया है. उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की अधिकता नियंत्रित रहती है, जो दिल की सेहत के लिए लाभकारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों की जान बचाने के लिए खून की तत्काल आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में रक्तदान ही सबसे बड़ा सहयोग साबित होता है. शिविर में उपस्थित राम कुमार वर्मा, थाना प्रभारी बुंडू तथा धनु नाग, झारखंड फुटबॉल रेफरी ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और समाज के प्रति उनके इस योगदान की सराहना की.संघ के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को जीवनदान मिल सकेगा.