Monday, Dec 15 2025 | Time 21:50 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में एडिनो वायरस (H3N2)से लोग पड़ रहे बीमार, डाक्टरों ने जताई चिंता, गाइडलाइन जारी

झारखंड में एडिनो वायरस (H3N2)से लोग पड़ रहे बीमार, डाक्टरों ने जताई चिंता, गाइडलाइन जारी

न्यूज11 भारत


रांची:  कोरोना के तांडव से कौन वाकिफ नहीं है. कोरोना का दौर वो दौर था जब पूरी दुनिया थम का घरों में बंद हो गयी थी. आंखों के सामने अपनो को खोने की बेबसी ने बतला दिया था कि हम कितने बेबस है.

 

एक बार फिर झारखंड में कोनोना जैसे हालात होने की चिंता वैज्ञानिकों ने जताई है. इस बार बजह इंफ्लूएंजा के नए वेरिएंट एच3एन2 जिसे एडिनो वायरस कहते है, का प्रसार है. खबर है कि झारखंड के कुछ राज्यों में लोगों के बीमार पड़ने की दर बढ़ गयी है. जांच करने पर पता चल रहा है कि लोगों में इंफ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे है.

 

साधारण फ्लू से सामान्यत: तीन दिन में राहत मिल जाती है परंतु ये वायरस साधारण फ्लू के नहीं है बल्कि इसकी पहचान एच3एन2 इंफ्लूएंजा के रूप में पुष्टि हो रही है. वहीं स्वस्थ्य विभाग कि चिंता कोरोना के बाद एच-3 एन-2 इंफ्लूएंजा (एडिनो वायरस) के बढ़ते मामले को देख का बढ़ गयी है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

 

बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी व सिविल सर्जनों को इससे बचाव के लिए एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. दिए गए आदेश में कहा गया है कि देश के कुछ हिस्सों में इंफ्लूएंजा व फेफड़ा संबंधी बीमारी में वृद्धि देखी जा रही है. चिंता की बात है कि कुछ राज्यों में इंफ्लूएंजा के मामले भी बढ़ रहे है.

 

एच3एन2 इंफ्लूएंजा की भी पुष्टि हो रही है. ऐसे में इंफ्लूएंजा से पीड़ित पहले से बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल करनी है. ऐसे में इंफ्लूएंजा से पीड़ित पहले से बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल करनी है. आगे कहा गया कि अस्पतालों में बेड व भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार करना होगा.

 


 

साथ ही इसके अलावा रिम्स और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी जांच की व्यवस्था करायी जाये, जिससे समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराकर इलाज कराया जा सके. वहीं बात करें रिम्स की दुरुस्त व्यवस्था की तो रिम्स के पास मशीन है, पर जांच किट ही नहीं है. बता दें राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एच3एन2 इंफ्लूएंजा की जांच के लिए मशीन तो है, लेकिन जांच किट नहीं है.

 

ऐसे में अगर मामला बढ़ता है, तो जांच कर रोग की पुष्टि करना बेहद मुश्किल होगा. इसके अलावे रिपोर्ट की पुष्टि नहीं होने के कारण ऐसे मरीजों को आइसोलेट कर इलाज भी समय पर नहीं मिल पायेगा. वहीं वैज्ञानिको की राय है कि एडेनो वायरस से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें साथ ही कोविड व एडेनो वायरस की भी जांच करें.

 

इस दौरान खांसते व छींकते समय टिशू पेपर या रूमाल से मुंह और नाक ढकें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें भीड़वाली जगहों पर मास्क लगायें. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचे साथ ही मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं, तो भी भीड़वाली जगहों पर जाने से बचें.

 

रोग के दोरान आंख, नाक को छूने से बचें, हाथों की सफाई का विशेष ख्याल रखें. साबुन व पानी से बार-बार हाथ धोएं, लक्षणों की प्रारंभिक सूचना अवश्य दें, सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से बचें, एच3एन2 इंफ्लूएंजा के लक्षण की पहचान कर जागरूक करें. 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.