झारखंडPosted at: सितम्बर 02, 2025 झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया जा सकता है. इसके बाद इसके स्वरूप पर बाद में निर्णय लिया जायेगा. वहीं उद्योग विभाग से भेजे गये प्रस्ताव पीएमएफएमइ स्कीम को वर्ष 2026 तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में लाभुकों की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 करने का प्रस्ताव आ सकता है. यह छात्रवृत्ति मास्टर्स और एमफिल डिग्री के लिये दी जायेगी. कैबिनेट में 50 से ज्यादा प्रस्ताव आ सकते हैं.
यह भी पढ़े: सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिक्षकों की नियुक्ति और मेधावी छात्रों का सम्मान, टॉपर्स को मिलेंगे नकद, स्कूटी-लैपटॉप और मोबाइल