न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 1 जवान घायल हो गया है. घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. घायल जवान का ईलाज रांची के मेडिका हॉस्पीटल में चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट तब हुआ जब जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. यह घटना गुरुवार को दोपहर में चाईबासा के गोइलकेरा के जंगल में घटी है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में राज्य के अति नक्सल प्रभावित इलाकों लातेहार,खूंटी, चाईबासा और लोहरदगा के जंगली इलाकों में आए दिन नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी बम की चपेट में आकर अभी तक एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं.
पुलिस के द्वारा किए गए कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
चाईबासा में जो आईईडी ब्लास्ट हुआ है इसकी कारण कहीं न कहीं पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई को बताया जा रहा है. पुलिस ने हाल के कुछ दिनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च अभियान चलाते हुए उनके कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही कई नामी-गिरामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तथा कई ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है. पुलिस के द्वारा इस सर्च ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं. इसी बौखलाहट में नक्सली राज्य में जगह-जगह पर आईईडी ब्लास्ट कर रहें हैं.