Thursday, Dec 7 2023 | Time 18:01 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी दोषी करार
  • गिरिडीह में दबोचे गए एक दर्जन साइबर अपराधी,रैण्डम कॉलिंग कर करते थे ठगी
  • बिहार में BPSC शिक्षक की बंदूक की नोंक पर हुई शादी, जानें क्या है पूरा मामला
  • पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई ईनामी नक्सलियों के मौजूद होनें की आशंका
  • सांसद संजय सेठ ने सरकार से की मांग, कहा- भ्रष्ट्राचार के पैसे से खड़े पल्स अस्पताल को बनाया जाए एम्स का एक्सटेंशन सेंटर
  • लाइसेंसी हथियार रखने वालों पर जिला प्रशासन की कारवाई, रांची में 12 आर्म्स लाइसेंस रद्द
  • अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिग के आरोपी पंकज मिश्रा के आवास पर CBI की छापेमारी,पूछताछ जारी
  • रामगढ़ में रामचंद्र रूंगटा के प्रतिष्ठानों और आवास सहित कई ठिकानों पर आईटी की रेड
  • 10 दिसंबर को धनबाद पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन और पुलिस
  • चाईबासा के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 100 राउंड फायरिंग होने की खबर
  • सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकाने पर IT रेड, 50 करोड़ गिने जाने के बाद भी नोटों की गिनती जारी
  • जमशेदपुर में अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, हालत गंभीर
  • Weather Update: चक्रवात मिचोंग ने मचाई तबाही, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
  • रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में 3 घंटे तक चली छापेमारी
  • Bank की छुट्टी को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा फैसला, सिर्फ 5 दिन ही खुलें रहेंगे बैंक
झारखंड


भगवान बिरसा मुंडा के धरती की मिट्टी को मैं अपने सर पर लगाना चाहती हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भगवान बिरसा मुंडा के धरती की मिट्टी को मैं अपने सर पर लगाना चाहती हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
न्यूज11 भारत

रांचीः  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज खूंटी दौरे पर है. वे खूंटी जिला के बिरसा मुंडा कॉलेज में आयोजित महिला स्वयं सहायता सम्मेलन में शामिल हुई है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, खूंटी जिला के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक समेत कई अधिकारी और पदाधीकारी शामिल हुए है. 

 

जोबा मांझी मेरे घर की दादी, मुझे गर्व है- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि 15 नवंबर 2022 को बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातु में जाना और उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला था. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से मैं भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली तथा क्रांतिकारियों की बलिदान स्तरी खूंटी के प्रति मैं नमन करत हूं भगवान बिरसा मुंडा के धरती की मिट्टी को मैं अपने सर पर लगाना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं भी एक आदिवासी हूं. झारखंड राज्य हुए 22 साल हो गए है. मैं काफी खुश हूं कि अर्जुन मुंडा आदिवासी कल्याण मंत्री है. वेकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी खूंटी के एक विधानसभा क्षेत्र से हैं. और महिला समूह के मंत्री हैं. वे महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम रहे हैं. मंत्री जोबा मांझी जो मेरे घर की दादी है. इन्हें लेकर लेकर भी मैं अत्यंत प्रसन्न हूं. मुझे बहुत गर्व है.

 

महिलाएं सशक्त हो, सरकार की यही मंशा- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

कार्यक्रम में अपने संबोधन के शुरूआत के पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है. जहां इस खूंटी के पावन धरती पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आज उद्यमता विकास का नया अध्याय जुड़ रहा है. और यहां आपके आने से हम सभी गौरंवित है. उन्होंने कहा कि यह धरती भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. अपने मंत्रालय के कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देखा. महिलाएं सशक्त हो, सरकार की यही मंशा है. बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का मूल मंत्र के साथ यह सरकार लगातार कार्य कर रही है. 

 


 

यह धरती भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. भगवान बिरसा मुंडा के कुछ ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र करते हुए इस अभियान को नई कड़ी के साथ जोड़ने का जो प्रयत्न हो रहा है वह ना केवल इस क्षेत्र के धरती में बल्कि पूरे देश में एक नए तरीके से आंदोलन का लेगा. भगवान बिरसा मुंडा के आंदोलन के बाद इस क्षेत्र में अंग्रेजों के शासनकाल के समय में बाध्य होना पड़ा कि यहां के लोगों को उनके मौलिक बातों को ध्यान में रखकर कानून ऐसे बनाना चाहिए जिससे कि वो सुरक्षित, संरक्षित, संवर्धन और उनका जो जीवन पद्धि है सांस्कृतिक विरासत है वो बरकरार रहे. और इसी लिए सीएमपी एक्ट जिसे हम देखते है छोटानागपुर कश्तकारी अधिनियम (Chhotanagpur Tenancy Act) के माध्यम से इस क्षेत्र के भूमि को विशेष तौर से आपको यह जानकर खुशी होगी कि आज हम इस जिले के दो सौ चौव्वन गांव को हमने आधी आदर्श ग्राम बनाने की योजना में सम्मिलित किया है.  

 

राज्यपाल बनने के बाद बिरसा मुंडा के जन्मस्थली खूंटी आने का मौका मिला- राज्यपाल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को जोहार बोलते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू में मुझे भी आने का मौका मिला है. जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. भगवान बिरसा मुंडा ने कई बलिदान दिए है जो हम सभी के लिए मार्ग प्रशस्त किया उन्होंने देश के लिए एक इतिहास रच दिया है. बिरसा मुंडा एक स्वतंत्र सेनानी थे और वे देश के लिए शहीद हो गए. जो हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा.

 


 

जल-जंगल-जमीन की हमारी पहचान- CM हेमंत सोरेन


सीएम ने कहा कि मैं चाहूंगा कि जिन आदिवासियों के संदर्भ में हमारी इतनी बड़ी केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालय काम करती है वहीं राज्य भी हमारे आदिवासियो के लिए उनके पैरों पर खड़ा होने के लिए उनके आय के स्त्रोतों को बढ़ाने की. जो चिंताए है और जो चिंतन-मंथन हम करते है. उसका प्रभाव और उनका असर बहुत अच्छा दिखता है यह हम कह नहीं सकते, बता नहीं सकते. आज के दिन में हमारे आदिवासी समाज के लोग कई चुनौतियों के साथ संघर्ष कर रहे है जल-जंगल-जमीन की हमारी पहचान, वहीं यह राज्य कोयला, लोहा, तांबा आब्रक और यूरेनियम के नाम से जाना जाने लगा है यहां के खनिज संपदाओं से पूरे देश के घरों की रोशनियां जलती है. आज भी हमारे राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग विस्थापन का दंश झेल रहे है. जंगलो में रहते है. दो वक्त की रोटी जुटाने में जद्दोजहत करनी पड़ती है. कोरोना काल का समय था जब राज्य को एहसास हुआ कि यहां से लोग दूसरे राज्यों में बड़ी मात्रा में पलायन करते है. यह देखकर हम बहुत चिंतित हुए. हमने जद्दोजहद कर उन्हें वापस लाने का काम किया. 

 

राज्य अलग होने के 20 साल बाद भी आज के दिन में कोई ऐसे सार्थक प्रयास हमारे आदिवासियों के बीच में नहीं हो पाया है. आप लोग वन समिति के नाम को सुना होगा. किस तरीके ये स्थिति में है यह छिपी हुई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई सक्रिय फेडरेशन यहां पर बेहतर तरीके से काम कर रहा है यह नहीं कहा जा सकता है. यह कहा जा सकता है कि हम कहीं मुख्य अतिथि के तौर पर जाए तो पदाधिकारीगण कुछ स्टॉल्स लगाकर हमें यह दिखाने का प्रयास करते है. हम ये उत्पाद करते है वो उत्पाद करते है. लेकिन इसकी वास्तविकता जमीनी स्तर पर बिल्कुल अगल होती है.

अधिक खबरें
सांसद संजय सेठ ने सरकार से की मांग, कहा- भ्रष्ट्राचार के पैसे से खड़े पल्स अस्पताल को बनाया जाए एम्स का एक्सटेंशन सेंटर
दिसम्बर 07, 2023 | 07 Dec 2023 | 4:23 AM

सासंद संजय सेठ ने लोकसभा में सरकार के सामने एक मांग रखी है जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा जब्त किए गए रांची के पल्स अस्पताल को देवघर एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की बात कही है

चाईबासा के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 100 राउंड फायरिंग होने की खबर
दिसम्बर 07, 2023 | 07 Dec 2023 | 2:01 AM

पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जराइकेला थाना क्षेत्र के बालीबा के पास की है.

पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई ईनामी नक्सलियों के मौजूद होनें की आशंका
दिसम्बर 07, 2023 | 07 Dec 2023 | 4:24 PM

पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ सारंडा जंगल में हुई है. इस में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को घायल कर दिया है वहीं माओवादी

लाइसेंसी हथियार रखने वालों पर जिला प्रशासन की कारवाई, रांची में 12 आर्म्स लाइसेंस रद्द
दिसम्बर 07, 2023 | 07 Dec 2023 | 3:41 PM

लाइसेंसी हथियार रखने की चाहत रखने वालों के लिए ये खबर जानना काफी जरुरी है. रांची जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार रखने वालों पर काफी कड़ाई से नजर रख रहा है. हाल फिलहाल में आर्म्स लाइसेंस धारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.रांची में 12 लोगों के आर्म्स लाइंसेंस रद्द कर दिये गए हैं. सुखदेव तिर्की,विकास कुमार,संतोष सिंह,योगेंद्र राय, चितरंजन कुमार,नवीक केरकेट्टा, मृत्युंजय कुमार, आशुतोष कुमार, प्रभारी चौबे, डबलू कुजूर, घनश्याम पांडे के लाइसेंस रद्द हुए हैं.

अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिग के आरोपी पंकज मिश्रा के आवास पर CBI की छापेमारी,पूछताछ जारी
दिसम्बर 07, 2023 | 07 Dec 2023 | 3:01 AM

अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिग के आरोपी एवं जेल में बंद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है. सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रांची इसको लेकर गुरूवार को रांची पहुंची है. इसके अलावा जिरवाबाड़ी थाना से पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है. पंकज मिश्रा के आवास पर सीबीआई की टीम छापेमा्री कर रही है. अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाया फिर अंदर घुसते हीं ताला लगा दिया. फिलहाल सीबीआई छापेमारी कर रही है.