न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के रिम्स के मेडिकल सीनियर्स के साथ हुई मारपीट घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने सभी हॉस्टल खाली कराकर मेडिकल स्टूडेंट्स को अपने-अपने घर भेजे थे. जिसके बाद से अबतक रिम्स एमबीबीएस और बीडीएस की सभी कक्षाएं बंद है. लेकिन प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है. साथ ही स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल अलॉटमेंट भी शुरू हो गई है. सोमवार (28 अगस्त) से रिम्स प्रबंधन ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल अलॉटमेंट शुरू कर दिया है.
पहले दिन 25 छात्रों को नहीं मिल पाए रूम
मिली जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल आवंटन के दौरान पहले दिन करीब 25 छात्रों को रुम नहीं मिल पाया. जिन छात्रों को रूम नहीं मिला ये सभी स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स को लेकर रिम्स नहीं पहुंचे थे. जिसके कारण उन्हें हॉस्टल नहीं दिया गया. वहीं दूसरी तरफ अधिकतर स्टूडेंट्स को हॉस्ट्ल का कमरा अलॉट किया गया. जिसमें छात्रों को सिंगल रुम वहीं छात्राओं को ट्रिपल शेयरिंग रूम दिय गया.
स्टूडेंट्स को पालन करने होंग रिम्स के सभी नियम
रूम अलॉटमेंट के शुरू होने पर पहले दिन छात्रों (ब्वॉयज) को हॉस्टल नंबर-8 और छात्राओं (गर्ल्स) को हॉस्टल नंबर-6 अलॉट किया गया. इस दौरान रिम्स प्रबंधन ने कहा कि छात्रों को बनाएं गए सभी नियमों के मुताबिक रूम अलॉट किए जाएंगे. इसमें थोड़ी-सी भी कोताही नहीं बरती जाएगी. स्टूडेंट्स को रिम्स के सभी नियमों का पालन करना होगा तभी वे संस्थान में स्टडी कर पाएंगे.
15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे ऑफलाइन क्लासेस
रिम्स के एमबीबीएस स्टूडेंट्स का अबतक ऑनलाइन क्लासेस चल रही है जो आगामी 15 सितंबर से ऑफलाइन हो जाएगी. वहीं जानकारी देते हुए रिम्स प्रबंधन ने बताया कि 11 सितंबर तक एमबीबीएस स्टूडेंट्स (छात्र-छात्राओं) को हॉस्टल आवंटन किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग बैच के छात्रों को रूम उपलब्ध कराया जाएगा.