न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ईडी ताबड़तोड़ कारवाई कर रही है. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे पूछताछ के लिए ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया था. जिसमे वह उपस्थित नहीं हुए थे. इस को लेकर हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे SC में याचिका दायर की है. हेमंत सोरेन ने ED की ओर से पूछताछ के लिए जारी समन को SC में चुनौती दी है. बता दें कि इससे पहले ED की ओर से दो बार समन जारी होने के बावजूद सोरेन पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे.
हेमंत की जगह एक सचिवालय कर्मी बंद लिफाफे में चिट्ठी लेकर पहुंचा
आपको बता दें, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन के बाद गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के दफ्तर में हाजिर होना था. इसके लिए सुबह से ही ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसी बीच तकरीबन 2:05 में एक सचिवालय कर्मी बंद लिफाफे में चिट्ठी लेकर पहुंचा. जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना काम निपटाने के लिए सचिवालय पहुंचे थे.
ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया तो चिट्ठी लिखकर कहा था समन वापस लें
ईडी ने 19 अगस्त को दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त यानी गुरुवार को सीएम हेमंत को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था. वहीं उनके ईडी ऑफिस पहुंचने को लेकर सुबह से ही संशय बनी हुई थी. हालांकि सीएम के आने को लेकर ईडी और रांची पुलिस ने ईडी दफ्तर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. ईडी दफ्तर के आस-पास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया था. इससे पहले ईडी ने 8 अगस्त को समन भेजकर उन्हें 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था. लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. साथ ही ईडी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने कहा था कि समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं. कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे. सीएम ने लिखा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है. वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे.