Sunday, Apr 28 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


मुखिया प्रतिनिधि ने स्कूल का किया निरीक्षण, गायब मिले दोनों शिक्षक, मुखिया सहित ग्रामीणों ने शिक्षक बदलने की किया मांग

मुखिया प्रतिनिधि ने स्कूल का किया निरीक्षण, गायब मिले दोनों शिक्षक, मुखिया सहित ग्रामीणों ने शिक्षक बदलने की किया मांग

मनीष मंडल / न्यूज 11 भारत


बेंगाबाद/डेस्क:-स्कूल आवर में शिक्षक नहीं होने की सूचना से पर सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल ने  स्कूल का किया निरीक्षण. गायब मिले दोनों शिक्षक, मुखिया जी के पहुंचने पर काफी देर बाद स्कूल पहुंचे एक शिक्षक वहीं मुखिया ने शिक्षक को लगाई जमकर फटकार. पूरा मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गादी (बलिडीह) का है जहां पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल ने बताया कि पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिल रही थी कि इस स्कूल में दो शिक्षक हैं जो आये दिन स्कूल में हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहते हैं. एक सहायक शिक्षक कैलाश वर्मा व शिक्षिका डॉली सेन हैं इसी को लेकर आज उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया इस क्रम में पाया कि स्कूल में बच्चे हैं. और दोनों शिक्षक गायब हैं बच्चों से पूछने पर पता चला कि एक शिक्षक आये और हाजिरी बनाकर चले गए हैं वहीं उनके पहुंचने के बाद एक शिक्षक कैलाश प्रसाद वर्मा पहुंचे तो उनकी मुखिया जी ने जमकर फटकार लगाई वहीं एक शिक्षिका के परिजन पहुंचे थे उन्होंने बताया कि मैडम छुट्टी पर हैं. उपस्थित ग्रामीणों ने कहा की शिक्षक पढ़ाई पर कम ध्यान देते हैं अपने निजी काम में व्यस्त रहते हैं .बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए कई तरह की योजनायें ला रही है. कॉपी, किताब,साइकिल, बैग,जुत्ता यादी का इंतजाम करवा रहें हैं लेकिन इस स्कूल के शिक्षक शिक्षिका के लापरवाही के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जनकारी के अनुसार यहाँ पर कार्यरत शिक्षक- शिक्षिका अपनी उच्च अधिकारियों के साथ लगाव रखने व पैरवी का धोंस जमा कर काफी लंबे समय से जमें हुए हैं सबों ने एक स्वर में विभाग को इसपर ध्यान आकर्षित कराते हुए इन दोनों शिक्षकों की यहां से बदलने की मांग किया है मौके पर सहदेव मुर्मू, दिलचंद मुर्मू,मुकेश मुर्मू सहित दर्जनाधिक ग्रामीण लोग मौजूद थे।मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल ने कहा कि इन दोनों शिक्षक के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा विभाग इस पर एक्शन ले और कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को यहां से दूसरे स्कूल में बदलने की मांग की है वहीं शिक्षक कैलाश प्रसाद वर्मा से बात करने पर कहा कि बेटा का हाँथ फैकचर हो गया है अस्पताल का चक्कर था इसलिए थोड़ा देर हो गया.

अधिक खबरें
कल्पना सोरेन को गांडेय से विधायक फिर सीएम बनाने का प्रयास करेंगी JMM: विकास प्रीतम
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 8:00 AM

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोडरमा लोकसभा के प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि गांडेय उपचुनाव के मूल में परिवारवाद है.

पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, साथ ही नुक्कड़ सभा को किया संबोधित।
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:14 PM

कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव अगामी बीस मई को होना है जिसकी तैयारी पुरे जोर शोर से चल रही है एनडीए की टीम व इंडिया अलायंस की टीम अपनी अपनी पार्टी का पुरजोर तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं आज इसी कड़ी में झारखंड सरकार में रहे पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र व गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड में कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया।

ट्रैफिक की धीमी रफ्तार और बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस द्वारा की गई कारवाई
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:10 PM

शहर में ट्रैफिक की धीमी रफ्तार और बढ़ते जाम की समस्या से निजात के लिए. पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस के टोटो चालकों के विरुद्ध कारवाई की गई. इस क्रम में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर दर्जनों टोटो को जब्त करते हुए कार्यवाई की है .

अज्ञात लोगों ने देर रात बांस के झुंड सहित बगीचा में लगाई आग, पूरा झुंड जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 8:45 AM

शुक्रवार की देर रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत अंतर्गत महदैया गांव में अज्ञात लोगों ने एक बांस के झुंड सहित बगीचे में आग लगा दिया. आग लगने से पूरे बांस के झुंड सहित पूरा बगीचा जलकर राख हो गया.

गांडेय विधानसभा के लेदा हटिया मैदान में भाजपा ने की जनसभा
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 10:09 PM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस व इंडिया गठबंधन झारखंड, देश व विकास विरोधी है। कांग्रेस ने देश में 50-60 साल शासन किया पर गरीबों की चिंता नहीं की। नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होने गरीबों को चिंता की और गरीबों को पक्का मकान, गैस चूल्हा, भोजन, शौचालय, आयुष्मान समेत अनेकों योजना देने का काम किया।