न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड के चतरा जिले में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 11वीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिले के लावालसँग थाना क्षेत्र के पोटम के जंगल से बीते 14 जून को एक छात्रा का एक शव बरामद किया गया था. शव की दशा देखकर यह आशंका जताई जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह आशंका सही साबित हुई है.
लावालौंग कस्तूरबा के ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
मृतका छात्रा लावालौंग कस्तूरबा विद्यालय में ग्यारहवीं में पढ़ता थी. वह गर्मी की छुट्टी में घर आई हुई थी. बुधवार (14 जून) को वह डोरही (महुआ का फल) चुनने के लिए घर से जंगल गई थी. जब शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने के लिए जंगल की ओर गए. जहां जंगल में उसका थैला और बिखरा पड़ा हुआ, डोरही का फल मिला और खून के कुछ धब्बे मिले. कुछ देरी पर खोजबीन करने के क्रम में छात्रा का शव झाड़ी में सूखे पत्ते से शव खून से सना हुआ बरामद किया गया था.