न्यूज11 भारत
रांचीः लव जिहाद का मामला पूरे राज्य में धीरे-धीरे अपना पैर पसारता जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही राजधानी रांची में एक लव जिहाद का एक मामला निकल कर सामने आया है. इसके साथ ही इसी तरह का एक मामला रामगढ़ जिले से भी आ रही है. जिले में युवक ने एक हिन्दू लड़की को जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. जब युवती ने इससे इनकार कर दिया तो लड़के ने युवती पर चाकू से वार कर दिया. जिससे युवती घायल हो गई. पीड़ित युवती का नाम ममता बताया जा रहा है जबकि आरोपी युवक का नाम आरजू मंसूरी है. जानकारी के अनुसार आरजू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.आरजू ने ममता की बड़ी बहन जया को भी जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद लड़की ने बड़ी हिम्मत करके थाने में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दोस्ती नहीं करने पर देता था जान से मारने की धमकी
पीड़ित युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि आरजू मंसूरी आरजू नाम का युवक हमेशा उसका पीछा करता था और दोस्ती का दबाव बनाता था. आरोपी का कहना था कि वह उसके साथ दोस्ती करे नहीं तो जान से मार देगा. पीड़िता के पिता एक छोटी सी राशन की दुकान चला कर अपनी आजीविका चलाते हैं. पीड़िता और उसके भाई दोनों अभी पढ़ाई करते हैं. 30 मई की रात को 8 लोगों के साथ आरजू अचानक उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरजू ने चाकू निकालकर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी और मोहल्ले वालों से मदद की गुहार लगाने लगी. इसके बाद मोहल्ले वालों ने स्थानीय थाने को इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने आरजू को गिरफ्तार कर लिया.
कई संगठन आए पीड़िता के साथ
इधर पूरे जिले में इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठन के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. संगठन के विकास जयसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही संगठन के कई पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता से थाने में आवेदन दिलाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि ऐसे लोगों को आखिर संरक्षण कौन दे रहा है. कई घटनाओं के बाद भी ऐसे लोग दुबारा अपराध करने से हिचक नहीं रहे हैं. उन्हें किसी का भी डर नहीं है.