झारखंडPosted at: मई 22, 2023 लोकपाल मामले में शिबू सोरेन पर दिल्ली हाईकोर्ट में 12 जुलाई को होगी अंतिम सुनवाई
आय से अधिक संपत्ति का है मामला

न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की अदालत में शिबू सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले में अदालत ने 12 जुलाई को अंतिम सुनवाई के लिए तारीख दी है. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने की कार्यवाही और इस आदेश को चुनौती दी है. सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल शिबू सोरेन की ओर से अपना पक्ष रख रहे हैं. वहीं लोकपाल की ओर से सॉलिसिटर जेनरल ऑफ इंडिया ( SGI) के तुषार मेहता अपना पक्ष रख रहे हैं.
क्या है लोकपाल से जुड़ा पूरा मामला
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2020 को पूर्व सीएम शिबू सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. आज से करीब दो साल पहले दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. इलके साथ ही साथ परिवार के सदस्यों पर देश के सरकारी खजाने का दुरुपयोग करके बड़ी संपत्ति बनाई है. इस मामले में लोकपाल की पीठ की तरफ से 15 सितंबर 2020 में इस मामले की प्रारंभिक जांच का निर्देश दिया गया था. इसके बाद लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले की प्रारंभिक जांच कर इसका रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.