झारखंडPosted at: जून 19, 2023 कांके रिसोर्ट में गुरु रंधावा के कार्यक्रम के बाद हुई जमकर मारपीट, एक घायल
मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

न्यूज11 भारत
रांचीः रांची के कांके रिसोर्ट में हुए बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा के कार्यक्रम के बाद मारपीट की घटना सामने आई है. यह मारपीट कार्यक्रम के आयोजक कंपनी ब्लू स्टोन के मालिक के बेटे और रिजोर्ट के स्टाफ के बीच हुई है. इस मारपीट में ब्लू स्टोन कंपनी के संचालक संजीव सिंह के बेटे को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
इस मामले के बाद ब्लू स्टोन के संचालक ने बताया कि कांके रिजोर्ट के संचालक डीके सिंह के लोगों ने सिंगर गुरु रंधावा के कार्यक्रम के दौरान अपनी मनमानी की थी. कार्यक्रम से पहले तय किये गए करार की परवाह किये बगैर खुद ही शराब परोशने लगे थे. शराब परोशने की बात को लेकर ही यह मारपीट हुई थी. शराब परोशने से मना करने पर रिसोर्ट के मालिक डीके सिंह के बेटों राहुल सिंह व गुंजन सिंह ने मारपीट शुरु कर दी. मारपीट के दौरान राहुल सिंह व गुंजन सिंह ने रिसोर्ट के स्टाफ को बुलाकर पिटवाया है. उसके बाद रिसोर्ट के स्टाफ ने दो कारों में तोड़फोड़ भी की तथा उनके सामान के साथ-साथ सोने की चेन भी छीनी. संजीव सिंह ने कांके थाना प्रभारी पर भी एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.