Sunday, Apr 28 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


ईडी की टीम पहुंची साहेबगंज, टीम के सदस्यों का पता लगाने में सक्रिय हुए खनन माफिया

खबरी लाल की तरह हरेक गतिविधियों का लगा रहे पता
ईडी की टीम पहुंची साहेबगंज, टीम के सदस्यों का पता लगाने में सक्रिय हुए खनन माफिया
न्यूज 11 भारत

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के साहेबगंज पहुंचने पर खनन माफिया में एक ओर जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं वे ये पता लगाने में जुट गये हैं कि टीम कहां ठहरी हुई है. साहेबगंज के अलावा दूसरे जगहों से आनेवाली गाड़ियों, वाहनों पर न सिर्फ नजर रखी जा रही है, बल्कि टीम के सदस्यों की खोजबीन भी हो रही है. बड़हरवा और साहेबगंज के सभी होटलों में सक्रिय खनन माफिया यह पता लगा रहे हैं कि पिछले एक सप्ताह से कौन-कौन से व्यक्ति होटलों में ठहरे हुए हैं. उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

 


 


 

ईडी की टीम की तरफ से साहेबगंज में अवैध स्टोन माइंस और क्रशरों की जानकारी ली जा रही है. ईडी की टीम पर दवाब देने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. ईडी की टीम 22 जून 2020 को बड़हरवा थाने में दर्ज एफआइआर को लेकर साहेबगंज पहुंची है. ईडी ने बड़हरवा के इस कांड संख्या 85 ऑफ 2020 और जीआर 13 ऑफ 2021 को टेकओवर कर लिया है. इसमें मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जान से मारने की धमकी दिये जाने और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर ईडी की टीम को अप्रैल 2022 को शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार से दो बार बयान भी लिया गया है. ईडी के केस के टेकओवर करने के बाद से पंकज मिश्रा के साहेबगंज से दूसरी जगह शिफ्ट होने की सूचना है. इतना ही नहीं पंकज मिश्रा पर मनी लाउंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. इन तमाम पहलुओं के अलावा अवैध खनन से जुड़े मामलों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पहले ही साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से ईडी ने रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की है. कल से सोशल मीडिया ग्रुप में यह भी चल रहा है कि कैसे साहेबगंज के बंद पड़े खदानों में डस्ट भऱ् कर सहूत मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं. हालांकि इसको डीएमओ विभूति कुमार नकारते हुए कहते हैं कि वे टास्क फोर्स की मदद से कई अवैध माइनिंग से जुड़े कारखानों को बंद कराया गया है.

 

अधिक खबरें
कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना