Sunday, May 12 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किया

पंकज मिश्रा के लिए लिए ईडी की दबीश बन गयी है गले की फांस
ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किया
पंकज मिश्रा ने ठेकेदार शंभू नंदन को दी थी जान से मारने की धमकी, टेंडर से हटने की कही थी बात




बरहरवा थाने में हाट बाजार बंदोबस्ती, टोल कलेक्शन टेंडर में हुआ था विवाद




ठेकेदार शंभू नंदन ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी




मनी लाउंड्रिंग से जुड़ा है मामला




ठेकेदार शंभू के  मोबाइल फोन को किया गया जब्त, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया




न्यूज11 भारत




रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के मुश्किलें बढ़ गयी हैं. 22 जून 2020 को बरहरवा थाने में दर्ज एफआइआर को टेकओवर करने के बाद ईडी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी. पाकुड़ जिले के ठेकेदार शंभू नंदन भगत को जान से मारने की धमकी देने और साहेबगंज के बरहरवा हाट बाजार बंदोबस्ती, टोल कलेक्शन टेंडर नहीं भरने देने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की है. ईडी ने शंभू नंदन का बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई की है. इसमें शंभू ने बयान दिया है कि उन्हें पंकज मिश्रा से लगातार धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे. ईडी ने शंभू नंदन के रीएलमी मोबाइल को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है, ताकी बातचीत के कई महत्वपूर्ण अंश और डाटा निकाला जा सके. मामले पर ईडी ने बहरहरा नगर पंचायत ऑफिस के सीसीटीवी फूटेज भी निकाले हैं, जिसे 18 सीडी में कनवर्ट किया गया है, ताकि मनी लाउंड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा को बुक किया जा सके. अब मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री पर भी ईडी की दबीश मुसिबत वाली हो गयी है. मंत्री और पंकज मिश्रा की जान से मारने की धमकीवाले काल खुद अब इन दोनों के लिए मुसिबत बन गये हैं. बरहरवा नगर पंचायत में कांग्रेसी मंत्री के भाई अमीरूल आलम और पंकज मिश्रा पर कर उगाही से संबंधित निविदा को लेकर यह धमकी दी गयी थी. 

 

जून 2020 की है घटना

 

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि  यह घटना 22 जून 2020 की है. कहा गया है कि शंभू नंदन ने बरहरवा पुलिस स्टेशन में मंत्री, पंकज मिश्रा के खिलाफ भादवि की धारा 147, 149, 341, 342, 322, 379, 120 बी, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस प्रकरण में भी बरहरवा के डीएसपी प्रमोद मिश्रा की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं, जिन्होंने पूरे प्रकरण में मंत्री को क्लीनचिट दी है. डीएसपी प्रमोद मिश्रा में दाखिल किये गये चार्जशीट में मंत्री को क्लीनचिट दिया है. ईडी यह जांच रही है कि कैसे डीएसपी ने यह क्लीनचिट दी है. साहेबगंज के बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती को लेकर हुए टेंडर विवाद की जांच अब ईडी ने शुरु की है. मामले में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य लोग भी आरोपी हैं, ईडी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी की भी जानकारी भी मांगी है. बरहरवा थाने में दर्ज केस के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की गयी है. शंभू नंदन प्रसाद के खिलाफ भी दो अन्य लोगों ने ठेका विवाद में मुकदमा दर्ज कराया था.  मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी के रांची जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने इस संबंध ठेकेदार को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी. इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में राज्य के एक मंत्री, पंकज मिश्रा और शंभु नंदन भगत बातचीत करते दिखे थे. ऑडियो में पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस भी रिकॉर्ड हुई थी.

शंभू नंदन प्रसाद के खिलाफ भी दो अन्य लोगों ने ठेका विवाद में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी के रांची जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने इस संबंध ठेकेदार को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी. इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु नंदन बातचीत करते दिखे थे. ऑडियो में पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस भी रिकॉर्ड हुई थी. ईडी ने बरहरवा थाने में टेंडर विवाद से जुड़ी एफआईआर की सारी जानकारी मांगी है. ईडी ने यह भी जानकारी मांगी है कि जिस टेंडर प्रकिया में शामिल होने से ठेकेदार शंभू नंदन को रोका गया था, उसमें कितने की राशि जुड़ी थी. साथ ही ईडी पूरी टेंडर प्रकिया और इससे होने वाले संभावित आय की जानकारी जुटाने में लगी है.
अधिक खबरें
ED की रेड के बाद छोटू उर्फ गजनफर इमाम और मुमताज अहमद के नाम सुर्खियों में..
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 2:19 AM

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर के घर पर छापेमारी खत्म होने के बाद संजीव लाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद और दो नाम सुर्खियों में है.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

सिंहभूम में गीता कोड़ा और जोबा मांझी में टक्कर, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:13 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें सिंहभूम सहित चार लोकसभा सीटों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दिन सिंहभूम के चुनावी दंगल में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच महाटक्कर होगी. बता दें, एनडीए की तरफ से गीता कोड़ा जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी चुनावी दंगल में उतरी है. हालांकि इस लोकसभा सीट में चुनाव के दौरान जनता का तराजू किसके पलड़े में भारी होगा यह तो परिणाम के घोषित होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.