Sunday, Apr 28 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
 logo img
  • निजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर नामांकन को लेकर डीसी आफिस में हुई लॉटरी, प्रथम चरण में 1247 सीटों पर होगा नामांकन
  • इस बार फिर भाजपा सत्ता में लौटी तो 19 विस्थापित गांव तथा शहर की झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़कर व्यापारियों के लिए बनेगा महल: झामुमो नेता मंटू यादव
NEWS11 स्पेशल


करम महोत्सव में शामिल हुए CM, लोगों से कोरोना का ख्याल रखने की अपील की

भादो कर एकादशी करम गड़ाए रे…
करम महोत्सव में शामिल हुए CM, लोगों से कोरोना का ख्याल रखने की अपील की

 देर रात तक ढ़ोल-नगाड़े के बीच थिरके लोग


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची वीमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में प्रकृति पर्व करमा के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व अपनी समृद्ध परंपरा , सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रतीक है. हम इस पर्व के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को और मजबूत बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि करमा सिर्फ त्यौहार मात्र नहीं है, बल्कि यह कई संदेश भी हमें देता है. यह पर्व मानव जीवन का प्रकृति से अटूट लगाव को  दर्शाता है. सदियों से मानव सभ्यता और प्रकृति के बीच के समन्वय को बताता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में चलना ही नृत्य है और बोलना ही गान है. करमा पर्व इसी की पहचान है.


आपकी ताकत से कोरोना को नियंत्रित करने में हो रहे कामयाब 


मुख्यमंत्री ने कहा कि  लगभग डेढ़ सालों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी को झेल रही है. इस वजह से पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई. झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन आपके सहयोग और ताकत से हम कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं. झारखंड में कोरोना को काबू करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए,  वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई. अब वैश्विक महामारी के इस दौर से आगे निकलते हुए विकास को रफ्तार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.


 मांदर की थाप पर थिरके कदम 


इससे पहले करमा परब आयोजन समिति के द्वारा मुख्यमंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने करम राजा की पूजा की. इस दौरान  मुख्यमंत्री ने  मांदर पर थाप दी तो छात्र छात्राओं के कदम थिरक रहे थे. समारोह में मुख्यमंत्री को आयोजकों की ओर से सप्रेम औषधि पौधे भेंट किए गए.


भादो कर एकादशी करम गड़ाए रे… सहित कई करम गीतों के साथ अखरा गुंजायमान रहा. पूरे विधि-विधान के साथ नृत्य-संगीत के साथ प्रकृति पर्व करम की पूजा-अर्चना हुई. पूजा अर्चना के बाद देर रात अखरा में ढ़ोल-नगाड़ा के बीच लोग थिरकते रहे. पूरे शहर में करम पर्व की धूम रही. आदिवासी समाज में इसको लेकर उत्साह दिखा. 


जावा उठाव के साथ शुरू पूजा विधि


हरमू सहजानंद अखरा में एक दिन पूर्व मिट्टी के बर्तन में रखे गए जावा फूल को अखरा में लाया गया. इसके बाद पुरूष वर्ग करम डाली को नृत्य करते हुए अखरा तक लाए और पूरे विधि के साथ उसे अखरा के पूजा स्थल में गाड़ा गया. धर्म बहनें जो उपवास में रही घर में पकवान बनायीं. इसके बाद अखरा में दीप जलाया गया. इसके बाद सामुहिक विनती, प्रार्थना शुरू हुआ. पाहन एवं पहनाईन ने करम कहानी शुरू किया. जिसे सरना धर्म बहनों से सुना. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.


दुल्हन की तरह सजाया गया अखरा एवं सरना स्थल को


करम पूजा के लिए अखरा में सरना स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया. साऊंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गयी थी. आदिवासी महिलाएं लाल पाड़ साड़ी जबकि पुरूष धोती-कुर्ता एवं कंधे पर सरना गमछा ओढ़े नजर आए. पूरा महौल आदिवासी संस्कृति में सरोबर नजर आया. 


कोविड गाइडलाइन का दिखा असर


सरना स्थलों में कोविड गाइडलाइन का असर दिखा. अधिकांश महिलाएं एवं लोग मास्क पहने नजर आए. सरना स्थल के स्टॉल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी थी.


सौ से अधिक अखरा में हुई करम  पूजा


राजधानी में सौ से अधिक अखरा में करम पूजा हुई. हरमू सरना स्थल, चडरी सरना स्थल, करम टोली सरना स्थल, वीर बुद्धू भगत आदिवासी बालक-बालिक हॉस्टल, वुमेंस कॉलेज, आदिवासी हॉस्टल, हेसल सरना समिति, हेहल सरना समिति, अरगोड़ा सरना समिति, पुन्दाग सरना स्थल, मधुकम सरना स्थल सहित शहर के करीब 100 से अधिक सरना स्थल के अखरा में करम पूजा का आयोजन किया गया. 


कल होगा परना, करम डाली का होगा विसर्जन


18 सितंबर को परना (खान-पान) का आयोजन होगा. 18 को ही करम डाली का विसर्जन नृत्य-संगीत के साथ विसर्जन किया जाएगा. सरना धर्म बहनें एवं पुरूष नाचते-गाते हुए निकट के जलाशय में करम डाली का विसर्जन करेंगे.


ये भी पढ़ें:- GST काउंसिल की 45वीं बैठक: Swiggy,Zomato से खाना मंगाना पड़ा महंगा, ये चीजें हुईं सस्ती


 

 

अधिक खबरें
कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना