न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर इन दिनों जिला पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है. इसी कड़ी प्रशासन ने बीती रात नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर फाइन लगाया. साथ ही नशे में गाड़ी चला रहे कई युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें, राजधानी रांची के कई खेलों और गुमटी दुकानों में अवैध तरीके सिगरेट और गुटका बिक रहे थे जिसे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब्त किया. नशेड़ियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित लालपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे.