न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से प्रदेश में सनसनी मची हुई है. इसको लेकर कारवाई करने का दौर शुरु हो चुका है. इस हत्याकांड के बाद धनबाद मंडल कारा का जेलर मों मुसत्कीम अंसारी निलंबित कर दिया गया है और उनपर विभागीय कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से धनबाद का जेलर बनाया गया है.
कक्षपालों पर भी गिरी गाज
धनबाद मंडल कारा के जेलर के साथ हीं कक्षपालों पर भी गाज गिरी है. लापरवाही के आरोप में दो कक्षपालों की संविदा रद्द कर दी गई है और 5 कक्षपालों को निलंबित कर दिय गया है. इसके अलावा 7 कक्षपालों को दूसरे जेल मे ट्रांस्फर कर दिया गया है. साथ हीं धनबाद जेल से 23 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है.