न्यूज 11 भारत
रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी ने विज्ञप्ति जारी कर 27 जनवरी को बंद की जानकारी दी है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय किया गया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव और एक करोड़ के ईनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर बंद बुलाया गया है. इस बंद को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. 12 नवंबर को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मराण्डी उर्फ शीला दी, बिरेन्द्र हांसदा उर्फ जितेन्द्र, राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजु, कृष्णा बाहदा उर्फ हेवेन और गुरुचरण बोदरा को गिरफ्तार किया था.
नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी को पचा नहीं पा रहे है. झारखंड-बिहार में प्रशात बोस की गिरफ्तारी के बाद संगठन कमजोर हुआ है. नक्सली बंद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करोने में लगे हुए है. नक्सलियों के प्रतिरोध दिवस और बंद के मद्देनजर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिलों मे नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची समेत पांच जिलों में नए सरकारी वकील की नियुक्ति