झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी चैतन मुंडा को कोर्ट से बड़ झटका
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी चैतन मुंडा को कोर्ट से झटका मिलने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि अपर न्याययुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने बेल देने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज किया है. अनगड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव निवासी 4 फरवरी 2025 को कृष्णा मुंडा की हत्या हुई थी. प्राथमिकी के मुताबिक सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान कृष्णा मुंडा के बेटे मोचीराम मुंडा के साथ चैतन मुंडा की मारपीट हुई थी. उसी दिन डेढ़ घंटा के बाद चैतन मुंडा मोचीराम मुंडा को खोजते हुए उसके घर आया और दरवाजा को लात मारकर तोड़कर कृष्णा मुंडा के साथ मारपीट की और घर से घसीट कर बाहर निकलकर पानी टंकी के चबूतरा में जोर से सिर पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी.