रांची: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रांची जिला प्रशासन एक बार फिर से कोरोना जांच में तेजी लाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के खादगढ़ा और आईटीआई बस स्टैंड में भी कोरोना जांच के लिए स्टैटिक सेंटर बनाया जाएगा. अभी अंतरराज्यीय बसों का परिचालन शुरू नहीं हुआ. राज्य के अंदर ही बसों का परिचालन हो रहा है. मगर जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी में जुट गया है. दो-तीन दिन में कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.
जिला स्कूल और सैनिक मार्केट में भी होगी जांच
कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. मगर पहले की तुलना में जांच नहीं हो रही है. पहले शहर के विभिन्न इलाकों में 18-19 स्थानों पर जांच की जा रही थी. मगर बाद में जांच टीम को रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त कर सख्ती से जांच शुरू की गई है. अब फिर से शहर के विभिन्न किनारे जैसे बूटी मोड़, पिस्का मोड़, करमटोली चौक, हटिया और जगन्नाथपुर इलाके में स्टैटिक सेंटर बनाकर लोगों की जांच की जाएगी. इसके अलावा शहर के जिला स्कूल और सैनिक मार्केट में भी फिर से कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बढ़ेगी जांच करने वालों की संख्या
शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना जांच के लिए स्टैटिक सेंटर बनाए जाने से लोग अपने नजदीक के सेंटर में जांच करा सकेंगे. इससे जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ेगी और उन्हें सदर अस्पताल या रिम्स जाने की जरूरत नहीं होगी. जिला प्रशासन के अनुसार जांच की संख्या पहले से बढ़ी है. मालूम हो कि डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके बाद फिर से जांच सेंटर बनाए जा रहे हैं.