न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड सरकार राज्य के 15 लाख छात्रों को साईकिल देने वाली है. सरकार ने इसकी घोषणा भी कर दी है. सरकार राज्यभर के छात्रों को साईकिल खरीदने के लिए उनके अकाउंट में सीधे पैसे भेजेगी. बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस समीक्षा के बाद सीएम ने राज्य में चल रहे योजनाओं को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा कि राज्य के आदिवासी, दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के विकास पर सरकार का विशेष जोर है. ऐसे में इनसे जुड़ी सभी योजनाएं सुचारू तरीके से संचालित होनी चाहिए.
सीएम ने अधिकारियों को दिये अहम निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान हुई बैठक में विशेष रूप से साइकिल वितरण योजना, एकलव्य और आश्रम विद्यालय, छात्रावासों का जीर्णोद्धार, कल्याण अस्पतालों का संचालन और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद साइकिल वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. राज्य में 15 लाख विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जाने वाला है. छात्रों को साइकिल के बजाय विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेज दी जाएगी.