न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार है. डुमरी के दंगल में एनडीए के दिग्गज मैदान में उतरकर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है वहीं अब I.N.D.I.A. ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कुल 36 नेताओं के नाम शामिल किए गए है. I.N.D.I.A. ने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों के अलावे मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन और कई विधायकों को स्टार प्रचाक बनाया है.
AIMIM के उम्मीदवार हमारे लिए कोई फैक्टर नहीं- JMM
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का लगातार 26 अगस्त से 3 सितंबर तक डुमरी में चुनावी कार्यक्रम है. इस दौरान वे लोगों को संबोधिक करेंगे. इधर, डुमरी उपचुनाव को लेकर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा है कि डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम के उम्मीदवार हमारे लिए कोई फैक्टर नहीं हैं. डुमरी का सियासी माहौल हमारे पक्ष में है, हमारे नेताओं का लगातार दौरा जारी है.
विपक्ष के नेताओं का डुमरी में बहिष्कार- JMM
विनोद पांडे ने कहा कि हमारे नेता जगरनाथ महतो और सरकार के कामकाज को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का डुमरी में बहिष्कार हो रहा है. उन्होंने कहा कि डुमरी में टाइगर जिंदा रहे इस दिशा में लोगों की सोच है. डुमरी की जनता चाहेगी तो हमारे नेता गुरुजी भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. विनोद पांडे ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन का लगातार 26 अगस्त से 3 सितंबर तक डुमरी में चुनावी कार्यक्रम है.