न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अब प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है. दंगल में बड़े चेहरों की इंट्री हो चुकी है. आजसू के लिए पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो समेत पार्टी के सांसद, विधायक लगातर जुटे है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी की चुनावी सभाएं भी हुई. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन आज से 3 सितंबर तक लगातर डुमरी में प्रचार के लिए उतरेंगे. वे JMM प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन और कई विधायक शामिल रहेंगे. हेमंत सोरेन के लिए डुमरी उपचुनाव काफी अहम है. यही वजह है कि उन्होनें प्रत्याशी को विधायक बनने से पहले ही मंत्री बना दिया.
बता दें, डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 373 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. डुमरी मे 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गए है. मतदान केंद्र के भवनों की कुल संख्या 240 है. वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए मॉ़डल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इस उपचुनाव में 159596, नावाडीह में 102736 और चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वो़ट डालेंगे.
AIMIM के उम्मीदवार हमारे लिए कोई फैक्टर नहीं- JMM
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का लगातार 26 अगस्त से 3 सितंबर तक डुमरी में चुनावी कार्यक्रम है. इस दौरान वे लोगों को संबोधिक करेंगे. इधर, डुमरी उपचुनाव को लेकर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा है कि डुमरी उपचुनाव में AIMIM के उम्मीदवार हमारे लिए कोई फैक्टर नहीं हैं. डुमरी का सियासी माहौल हमारे पक्ष में है, हमारे नेताओं का लगातार दौरा जारी है.
विपक्ष के नेताओं का डुमरी में बहिष्कार- JMM
विनोद पांडे ने कहा कि हमारे नेता जगरनाथ महतो और सरकार के कामकाज को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. विपक्ष के नेताओं का डुमरी में बहिष्कार हो रहा है. उन्होंने कहा कि डुमरी में टाइगर जिंदा रहे इस दिशा में लोगों की सोच है. डुमरी की जनता चाहेगी तो हमारे नेता गुरुजी भी चुनाव प्रचार में जाएंगे. विनोद पांडे ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन का लगातार 26 अगस्त से 3 सितंबर तक डुमरी में चुनावी कार्यक्रम है.