न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दीप प्रज्वलित कर सीएम ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर रहे है. दसवीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को सीएम सम्मानित कर रहे हैं. सीएम ने 3 लाख, एक लैपटॉप, एक मोबाइल और स्कूटी दिया. सीएम नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे है.
हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा. टॉपर को नकद, स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल भी दिए जाएंगे. आकांक्षा कोचिंग से JEE Mains और एडवांस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया जाएगा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं, 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
यह भी पढ़े: झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार