न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी क्षेत्र में डुमरी उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने डुमरी के जनता का समर्थन और अपने-अपने जीत का दावा किया है लेकिन डुमरी के इस दंगल में जीत किसकी होगी इसका फैसला तो डुमरी की जनता के हाथों है. और यह 8 सितंबर को वोटिंग के मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा.
CM ने ट्वीटकर की लोगों से अपील
इधर डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्वीटकर डुमरी की जनताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है सीएम ने लिखा है कि 'आज डुमरी में झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त करने का चुनाव है, आज अपनी जनता के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले को सम्मान देने का चुनाव है, आज डुमरी अपने उस कल को चुनेगा जो सदैव झारखण्ड और झारखण्डी की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा, आज डुमरी में जनतंत्र, धनतंत्र को फिर परास्त करेगा, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के अवसर पर आप सभी मतदाताओं और मतदान प्रक्रिया में शामिल समस्त मतदाता कर्मियों को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. जय झारखण्ड!