Monday, Dec 15 2025 | Time 21:38 Hrs(IST)
झारखंड


रामगढ़ उपचुनावः अगर कोई पैसे बांट रहा है तो पैसे ले लो, मगर वोट 'हाथ छाप' में ही देना- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रामगढ़ उपचुनावः अगर कोई पैसे बांट रहा है तो पैसे ले लो, मगर वोट 'हाथ छाप' में ही देना- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
न्यूज11 भारत

रांचीः रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गई है. आज गोला में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. रामगढ़ में आयोजित इस सभा में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे जहां उन्होंने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम, विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक नेहा तिर्की, विधायक अनूप सिंह, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे. 





 

गोला में सभा को संबोधित करते हुए और विपक्ष पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि कई लोग गांवों में जाकर पैसे बांटने का काम कर रहे है. सीएम ने लोगों से कहा कि अगर कोई पैसे बांट रहा है तो पैसे ले लो, मगर वोट हाथ छाप में ही देना. वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक ममता देवी को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत जेल भेजाकर उनके छोटे से बच्चे को बिलखने के लिए छोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अबतक महागठबंधन ने कुल 11 उपचुनाव में जीत हासिल की है और अभी रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव में भी यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो की भारी मतों से जीत होगी. वहीं आजसू पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आजसू पार्टी एनकेन-प्रकारेण एक या दो विधायक जीत पाती है लेकिन सत्ता का सुख भोगने के लिए सरकार को ब्लैकमेल करती है.   

 


 

जो 1932 की बात करेगा वहीं झारखंड में राज करेगा- सीएम

अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि विपक्ष द्वारा हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मांगी जा रही योजनाओं की राशि भी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को शुरूआत से ही गिराने की साजिश रची जा रही है. वहीं अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य के बुजुर्गों के लिए हमारी सरकार ने पेंशन योजना की शुरुआत की. और आज सभी बृद्ध बुजुर्ग सरकार की ओर से इस पेंशन योजना का लाभ ले रहे है. सीएम ने कहा हम झारखंड में झारखंडवासियों के लिए नियोजन नीति बनाते हैं तो यूपी वालों को पेट में दर्द उठ जाता है और कोर्ट में चुनौती देकर अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अब जो भी 1932 की बात करेगा वहीं झारखंड राज्य में राज करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चूल्हा प्रमुख बनाकर लोगों को बोका बनाने का काम कर रहा है. यूपीए सरकार में 2014 में गैस सिलेंडर 400 रुपया मिलता था लेकिन अब बीजेपी की सरकार में यह गैस सिलेंडर 1200 रुपया में मिल रहा है. सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई आज डायन नहीं विपक्ष के लिए महंगाई भौजाई हो गयी है. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.