न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज गुरुवार को रिम्स अस्पताल के हॉस्टल नंबर 5 के पीछे से एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ है. मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम पहुंची. रिम्स के अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे है. हॉस्टल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतक की पहचान डॉ. मदन कुमार के रूप में की गई है. जो तमिलनाडु के रहने वाला डॉ. मदन मिसिंग छात्र का शव है. इसकी पुष्टि सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने की है.
बता दें, मामला रांची के रिम्स अस्पताल के हॉस्टल नंबर 5 का है. जिस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते है. पुलिस की जांच में हॉस्टल के छत से युवक के कदमों के निशान मिले हैं. निशान को देखने से यह लग रहा है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, और उसकी मौत हो गई. पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों ने बताया कि मदन कुमार सुबह से मिसिंग था, उनका मोबाइल भी रूम में ही था.

घटनास्थल पर सदर डीएसपी और सिटी एसपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है. मामले की जानकारी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल हॉस्टल में तैनाती की गई है. हालांकि, हॉस्टल की छत पर मोबिल के निशान भी पाए गए हैं, और वहां घटनास्थल पर एक युवक के पैर के निशान पाये गए है. ऐसे में यह आशंका जाया जा रहा है कि युवक ने खुद पहले अपने शरीर पर मोबिल डालकर आग लगा ली होगी. हालांकि, आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके शरीर में आग लगा दी होगी. पुलिस ने मामले की जांच हर एक पहलू से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स के पोस्टमार्टम विभाग भेज दिया गया है.