न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र पर सुबह से ही विपक्ष का हंगामा जारी है. बता दें महज 19 मिनट में सदन को हंगामें की वजह से स्थगित करना पड़ा था. आज होली के अवकाश के बाद पुन: सदन की कार्रवाही शुरू हुई परंतु सदन की कार्रवाही शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया बीजेपी ने नियोजन नीति को लेकर हेमंत सरकार को पूरी तरह से घेरने की कोशिश की. इस मामले को लेकर विधानसभा परिसर में ही बीजेपी विधायको ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
वहीं सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने विधायको के वेतन दिल्ली के विधायकों के बराबर करने की मांग रखी. इसके बाद प्रदीप यादव को चर्चा में भाग लेने के लिए मिले समय पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जताई आपत्ति. इसके बाद स्पीकर ने विपक्ष की फटकार लगाते हुए कहा कि आसान दवाब में नही चलेगा आज सदन एक घण्टे ज्यादा चलना है.
इसके बाद बीजेपी के विधायक अपनी जगह पर वापस लौट गए. इसके उपरांत बीजेपी ने किया वाकआउट. बता दें नियोजन नीति को लेकर भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप के साथ नारेबाजी की. विपक्ष ने हाथों में तख्तियों को लेकर इसके जरिये सरकार से विधि सम्मत नियोजन नीति लागू करने की मांग की.
इसके साथ ही विपक्षी दल के विधायकों ने आरोप लगाया कि झारखंड की वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. अपने इस प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री इस्तीफा दो. बात यहीं नहीं खत्म हुई अपनी तख्तियों के जरिए विपक्ष ने सरकार को कठोर संदेश दिया बता दें विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन के दौरान जो तख्तियां ले रखीं थीं, उन पर लिखा था- झारखंड के बेरोजगारों के साथ क्रूर मजाक करना बंद करो, विधिसम्मत नियोजन नीति लागू करो.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने ‘नौजवानों को ठगने वाले मुख्यमंत्री होश में आओ’ के नारे भी लगाये.बताते चलें कि आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था. सुबह 11:10 बजे झारखंड विधानसभा की कार्यवाही. जैसे ही शुरू हुई, भाजपा के विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि हंगामे के बीच विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कार्यवाही शुरू की, परंतु हंगामे के बीच सिर्फ दो ही प्रश्न पूछे जा सके.