न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में दिशा जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक शुरू हो गई हैं. बैठक में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, लोक सभा सांसद काली चरण मुंडा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, रांची विधायक सीपी सिंह, रांची डीसी मंजू नाथ भजंत्री, SSP चंदन कुमार सिन्हा मुख्य मंच पर मौजूद. बैठक में SDO, कृषि विभाग, नगर निगम, ग्रामीण विकास विभाग, फॉरेस्ट विभाग, श्रम विभाग, सदर अस्पताल सिविल सर्जन और कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बैठक में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, बैठक में सिल्ली विधायक अमित महतो भी पहुंचे हैं.
बैठक में विधायक सीपी सिंह ने नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाया हैं और कहा है कि कर्मा स्थलों की साफ सफाई का मुद्दा उठाया, रांची की गलियां गड्ढों में तब्दील हो चुके है, दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़को को चलने युक्त बनाया जाए, पता नही कब नगर निगम सुधरेगा, सफाई चौपट है, अतिक्रमण का अभियान चलाया जाए पर यहां जाती और धर्म देख कर काम कर रही है, धर्म विशेष के लोगो का अतिक्रमण हटाया जा रहा है, निगम के अधिकारी जवाब दे, पैसा के लिए इतना नीचे गिर चुके है अधिकारी कि निगम में 10 करोड़ का advertisment हुआ है, कब हुआ टेंडर जरा बताया जाए. विधायक सी पी सिंह ने कहा अतिक्रमण हटना है तो पूरी तरह से हटाना चाहिए. गरीब का ठेला अतिक्रमण हटाते है और बड़े दुकान को हटाने में फोर्स चाहिए होती है. नियम के अनुसार अतिक्रमण हटना है तो हटाए, सिर्फ पैसे के लिए गरीबों का ठेला हटा रहे है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कर्मा के एक दिन पहले बैठक रखना ही नही चाहिए, आज अधिकारी को काम करने का दिन था. एसएसपी और सीपी सिंह के बीच बहस.
यह भी पढ़े: खूंटी पुलिस की रांची में दबिश, डोरंडा इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस के साथ 2 पिस्टल बरामद