Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:49 Hrs(IST)
झारखंड


रांची में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, मल्लाह टोली में पुलिस तैनात

असामाजिक तत्वों ने ईट पत्थर से धार्मिक स्थल पर किया हमला, एक गिरफ्तार
रांची में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, मल्लाह टोली में पुलिस तैनात

न्यूज11, भारत


रांची : कुछ लोगों ने बुधवार को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. रांची के मेन रोड मल्लाह टोली स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने ईट पत्थर से हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखे प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया. वहीं, घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस कप्तान का कहना है कि अशांति फैलाने का प्रायस करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.


शहर में घटना की खबर आग की तरह फैल गई. कुछ ही समय में लोग मौके पर जुटने लगे. शहर के जाने माने लोग मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडाल निर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माण किया जा रहा है.


दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से राजधानी रांची में सुरक्षा के टाइट इंतजाम किए गए है. जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं, पुलिस भी पूजा को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है. ताकी शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो. आज की घटना को लेकर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ चल रही है.


रांची के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हिंदपीढ़ी के ग्वालाटोली में स्थिति इमामबाड़ा में तोड़फोड़ की गई. प्रतिमा तोड़े जाने की बात आग के जंगल की तरह तेजी से फैली. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह युवक विक्षिप्त है. लोगों के अनुसार शहर का माहौल बिगाड़ने को लेकर ऐसा किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मामले की संजीदगी को समझते हुए फौरन एक्शन में आई. मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. बताया जा रहा है कि रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने खुद मोर्चा संभाला और सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को धर दबोचा. आरोपी विक्षिप्त है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. 


एसएसपी से मिलेगा समिति


मल्लाह टोली हनुमान मंदिर की घटना को लेकर राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी रांची एसएसपी से मिलने आवासीय कार्यालय दिन के 11 बजे जाएंगे. मालूम हो कि भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर के बाद मंदिर के सामने भीड़ जमा हो गई. फिलहाल मामला शांत है और भगवान की मूर्ति को बनाने की बात पर भीड़ हट गई है. दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी संगठनों ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, हो सकती हैं गिरफ्तारी! पढ़ें पूरी खबर


 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.