न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ झारखंड एटीएस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. राज्य के अन्य कई हिस्सों से एटीएस की टीम अमन साहू की संपत्ति पर किए निवेश का ब्यौरा जुटाने का काम कर रही है. इसे लेकर 5 जिलों के निबंधन कार्यालय से टीम ने जानकारी भी मांगी है. बता दें, अमन साहू और उसके पिता नरंजन प्रसाद साहू, मां किरण देवी भाई आकाश कुमार और दूसरे भाई अंकित कुमार के नाम पर खरीदी गई जमीन और अन्य अचल संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी है.
एटीएस की टीम राजधानी रांची के अलावे चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार जिला में अमन साहू की संपत्ति का डाटा खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक, लेवी और रंगदारी से मिली बड़ी राशि की अमन साहू ने जमीन और अन्य अचल संपत्ति में निवेश किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एटीएस जांच के दौरान संपत्ति की जानकारी मिलने पर साहू की सभी संपत्तियों को जब्त करने को लेकर आगे की कार्रवाई कर सकती है.
अमन साहू को हर 3 से 4 महीने में शिफ्ट किया जा रहा दूसरे जेल
कुख्यात अपराधी अमन साहू को बीते दिनों ही चाईबासा जेल से पलामू जेल शिफ्ट किया गया है. इससे पहले पुलिस ने उसे 20 अगस्त 2023 को दुमका जेल से चाईबासा जेल में शिफ्ट किया था. आपको बता दें, झारखंड पुलिस राज्यभर में अपराध संगठित गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस वजह से अमन साहू को हर तीन से चार महीने के अंतराल में दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाना है.
गिरोहों की तरफ से लगातार कारोबारियों को मिल रही धमकियां
आपको बता दें, अपराध संगठित गिरोह के सदस्य लगातार राज्य के बड़े और कोयला कारोबारियों को अपने निशाने पर ले रहे है. वे कारोबारियों से रंगदारी और लेवी की मांग कर रहे है. वहीं जो कारोबारी उनके मांगों को अनदेखा कर रहे या इसका विरोध कर रहे है तो वे उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे है या तो उसका बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे है. अबतक राज्य की राजधानी रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार और चतरा समेत अन्य कई जिला के कारोबारियों को गिरोह की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही है. जिसके कारण कारोबारियों के बीच भय का माहौल है. वहीं झारखंड डीजीपी के आदेश पर सीआईडी और एटीएस की टीम संयुक्त रूप से कुख्यात अपराधी अमन साहू के गिरोहों पर लगाम लगाने की कोशिश जुटी हैं.