Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बड़कागांव के महुदी गांव को एक बार फिर सुलगाने की कोशिश

शांतिपूर्ण वापसी कर रहे रामनवमी जुलूस पर पथराव, आगजनी, भारी तनाव
बड़कागांव के महुदी गांव को एक बार फिर सुलगाने की कोशिश
प्रशांत शर्मा/ न्यूज़11 भारत,

हजारीबाग/डेस्क:

बड़कागांव के महुदी गांव को एक समुदाय विशेष के लोग सुलगाने पर अड़ गाएं ऐसे लोग शांतिपूर्ण वापसी कर रहे रामनवमी जुलूस को अपने गांव से नहीं गुजरने देने की मांग पर अड़ गए। उनका कहना है की वो रामनवमी जुलूस को अपने गांव से गुजरने नही देंगें। यह देख वापसी कर रहे जुलूस में शामिल रामभक्त गांव के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद जैसे ही अंधेरा पसरा धरने पर बैठे लोगो पर भारी पथराव कर दिया गया व आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया। घटना को ले महुदी में भारी तनाव है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, हजारीबाग मौके पर पहुंच गए हैं।

 

मालूम हो की आज सुबह महूदी गांव से रामनवमी का अष्टमी जुलूस शांति पूर्वक गुजरा था। हल्का प्रतिरोध किया गया था मगर लोग शांतिपूर्ण तरीके से गांव से गुजर गए। जुलूस जब वापसी कर रही थी तब पुलिस की मौजूदगी में महुदि के एक समुदाय विशेष के लोग उग्र हो गए और पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया की वे किसी भी कीमत पर अपने गांव से जुलूस की वापसी नही होने देंगे। इसके बाद पुलिस की ओर से गांव के प्रवेश द्वार के बैरेकेटिंग कर दी गई। यह देख जुलूस में शामिल लोग गांव के बाहर भारी तादाद में धरने पर बैठ गए। उस वक्त दिन का उजाला था। समुदाय विशेष के लोग जहां जुलूस के पुनः गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे थे,वही जुलूस में शामिल लोग उसी मार्ग से वापसी की मांग पर अड़े थे। इसके बाद जैसे ही अंधेरा पसरा समुदाय विशेष के लोगो ने बिचाली के मचान में आग लगा दी और धरने पर बैठे लोगो पर  भारी पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद इलाके में अफरातफरी और भगदड़ मच गई।  इधर घटना की खबर मिलते ही एसपी हजारीबाग मौके पर पहुंच गए है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले में प्रशासन का पक्ष जानने के लिए डीसी नैंसी सहाय से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर आदतन उन्होंने फोन काल रिसीव नहीं किया।





क्या है मामला- 1984 ई के पूर्व तक महुदी राणा मुहल्ला का जुलूस व झांकी एवम शोभा यात्रा महुदी ग्राम के विभिन्न गलियों से होकर मुस्लिम मुहल्ला मस्जिद टोला के बाद कानोदा तक अष्टमी की रात्रि पहुंचता था। साथ ही साथ उक्त शोभायात्रा नयाटांड तक मिलान करने को आता था एवं नवमी को पूजा अर्चना के उपरांत हरली में आयोजित भव्य रामनवमी मेला में 84 गाँव के राम भक्तों नियमित शामिल होते थे। तथा शाम को अपने गांव वापस होता था जिसे 1984 में आपसी विवाद के कारण रोक दी गई।जिसमें दो लोग हरली निवासी कार्तिक महतो और सांढ़ गांव निवासी देवल महतो की मौत हो गई थी।

 

इसके बाद से कुछ ना कुछ कारण  से शोभा यात्रा पर रोक लगा दी गई ।महुदी मुख्य मार्ग में पुलिस व प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग लगा दिया जाता था।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना रहता था।लोगों का कहना है कि यह स्वतंत्र भारत में हिंदू समाज के लिए कलंक था।

जिसको लेकर कई बार राजनीतिक प्रशासनिक सामाजिक एवं ग्राम स्तर पर शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।हालांकि 5 वर्ष पूर्व 2018 में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों को अस्वस्थ किया गया कि आने वाले दिनों में रामनवमी के अवसर पर किसी तरह का कोई भी समुदाय से आपत्ति नहीं होगी और शोभायात्रा, झांकी व जुलूस  नियमित रूप से महूदी मुख्य मार्ग से निकाले जाएंगे। लेकिन वह भी मुस्लिम समुदाय के इनकार करने के बाद ज्यों का त्यों धारा का धरा रह गया और पुनः पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग में बैरिकेडिंग की जाने लगी।

 

इस मामला और तूल पकड़ते गया तथा हिंदू संगठन के द्वारा हजारीबाग से पैदल रथ लेकर विधानसभा तक पहुंच गया जहां आश्वासन मिला और हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशन में उक्त गांव में बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया ।

अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.