न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी में एनएच 33 पर सड़क हादसा हुआ. डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. उसका साथी घायल हो गया. घटना एनएच 33 पर भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पास सोमवार की देर रात की है. मृतक की पहचान दिलीप उरांव (19 वर्षीय) पाहनटोली इरबा का रहने वाला था. वहीं, घायल युवक अजय पाहन भी उसी गांव का रहनेवाला है. घायल युवक को मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
बताया जाता है कि दिलीप उरांव और अजय पाहन बाइक से रात 10 बजे ओरमांझी आ रहे थे. बाइक अजय पाहन चला रहा था. जबकि पीछे हेलमेट पहनकर दिलीप उरांव बैठा था. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
मौके पर ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को मेदांता अस्पताल पहुंचाई. जहां डॉक्टरों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. ओरमांझी पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.