झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2023 धनबाद के एक युवक ने दिल के साथ-साथ गंवा दिये 95 लाख रुपये

न्यूज़11 भारत
रांची: अक्सर लोग प्यार में अंधे हो जाते है. लोग इतने अंधे हो जाते है की आसपास क्या हो रहा है उनको कुछ समझ नहीं आता है. ऐसी ही आज हम एक खबर पर बात करने वाले है. जहॉ एक युवक 95 लाख गंवा बैठा. खबर झारखंड के धनबाद जिले से है जहॉ प्रेम जाल में फंसकर धनबाद का एक युवक ठगी का शिकार हो कर 95 लाख रुपये गंवा बैठा. धनबाद के पॉलीटेक्निक के रहने वाले राहुल देव मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़की से दो तीन महीने से बातचीत कर रहे थे. धीरे धीरे उस लड़की के जाल में फंसते चले गए. बातों ही बातों में उसे दिल दे बैठे व प्यार में इतने अंधे हो गए कि लड़की की हर बात मानने को तैयार हो गए. लड़की ने कहा की बीट क्वाइन (ऑनलाइन सट्टे बाजी) में पैसा लगाओ. युवक राहुल ने कुछ सोचे समझे बगैर 95 लाख रुपये सट्टेबाजी में लगा दिये. जब उन्होंने अपना पैसा मांगा तो लड़की ने 15 लाख का और डिमांड किया. उसके बाद राहुल को समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. अब उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जब पुलिस ने साइट चेक किया तो वह डिलीट किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें... फर्जीवाड़ा के 22 साल पुराने मामले में अभियुक्त को 3 साल की सजा