Sunday, Dec 14 2025 | Time 15:48 Hrs(IST)
झारखंड


गोड्डा में अज्ञात बीमारी से पहाड़िया समुदाय के 7 बच्चों की मौत, सिविल सर्जन ने भेजी टीम

गोड्डा में अज्ञात बीमारी से पहाड़िया समुदाय के 7 बच्चों की मौत, सिविल सर्जन ने भेजी टीम
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड से आधा दर्जन गांवों में अज्ञात बीमारी से पहाड़िया समुदाय के बच्चों की मौत होने की खबर मिली है. जहां बताया जा रहा है कि बड़ा सिंदरी पंचायत में अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से पहाड़िया समुदाय के सात बच्चे की मौत हो गई है. मामला गोड्डा के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के बड़ा सिंदरी पंचायत का है. यहां बच्चों को पहले बुखार आया और फिर उनकी मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि मृत बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है. हालांकि, प्रभावित गांवों में सभी बीमार बच्चों को बेहतर इलाज और जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिले के सिविल सर्जन ने 4 सदस्यीय मेडिकल टीम बनाकर उन्हें प्रभावित गांवों में जाकर जांच करने, मृत बच्चों को चिन्हित करने और यथासंभव इलाज मुहैया कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. 




गांव में नहीं रहते हैं स्थानीय डॉक्टर

बता दें, मृतक की मां जौमी पहाड़िन ने बताया कि उनके दो साल के बेटे रमेश पहाड़िया को बीते 17 नवंबर को अचानक बुखार आया और 19 नवंबर को उसकी मौत हो गई. उन्होनें यह भी बताया कि गांव में स्थानीय डॉक्टर भी नहीं रहते है. घर पर पैसे का अभाव है. उनके पति बाहर पैसे कमाने गये हुए है. इसी तरह बैरागो गांव के जवाहर पहाड़िया के 3 वर्षीय पुत्र चार्लिस पहाड़िया की भी मौत हो गई. यहीं नहीं दुर्गालाल पहाड़िया की एक साल की बेटी लथनी पहाड़िन की मौत बीते 14 नवंबर को हुई थी. जबकि जबरा पहाड़िया की तीन साल की बेटी रबिशा पहाड़िन की मौत 16 नवंबर को हुई थी. इधर, बीते 20 नवंबर को जगदीश पहाड़िया की भी 3 वर्षीय पुत्री करीना पहाड़िन की मौत भी बुखार आने के बाद हो गई. अभी भी जोजो और बैरागो गांव में दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं. बड़ा सिंदरी पंचायत के मुखिया रामा पहाड़िया ने बताया कि जोलो और बैरागो गांव में बीते एक सप्ताह के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई. वहीं, डांडो और सारमी में भी एक-एक बच्चे की मौत अज्ञात बीमारी हुई है.

 


 

मच्छरदानी प्रबंध करने का दिया निर्देश 

वहीं, जानकारी मिलने के बाद बुधवार की देर शाम संतालपरगना के आयुक्त लालचंद डाडेल और एसडीओ वैद्यनाथ उरांव प्रभावित गांवों पहुंचे. जहां बच्चों के बीमारी के बारे में आयुक्त ने जानकारी लिया. डीसी और बीडीओ को मच्छरदानी प्रबंध करने का भी निर्देश दिया. गांव में एक एंबुलेंस की सुविधा और लगातार मेडिकल चेकअप कैंप लगाने का भी निर्देश दिया.

 

इधर, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने इस संबंध में कहा कि प्रभावित गांवों में सभी बीमार बच्चों को बेहतर इलाज और जांच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. आवागमन की सुविधा नहीं होने से वहां राहत और बचाव में परेशानी हो रही है. बावजूद इसके प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उपायुक्त की ओर से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.

 

कई लोग मलेरिया से ग्रसित 

बताया जाता है कि मेडिकल टीम को गांवों में पीबी मलेरिया से संक्रमण होने की रिपोर्ट मिली है. अभी भी कई लोग मलेरिया से ग्रसित हैं. पर एक सवाल उठता है कि आखिर इतनी मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर कैसे बना रहा?सिविल सर्जन को पहले क्यों नहीं जानकारी मिली? क्यों नहीं पहले मेडिकल टीम भेजी गई? यही कारण है कि पहाड़ियां जनजाति की संख्या लगातार घटती जा रही है.

 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.