रांची: कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा के लिए डीसी छवि रंजन ने 5 वैक्सीनेटर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित करते डीसी, डीडीसी विशाल सागर, एडीएम लॉ एंड आर्डर उत्कर्ष गुप्ता और एसडीओ दीपक दूबे ने खूब प्रशंसा की. इस दौरान डीसी ने सभी वैक्सीनेटर्स से उनके अनुभव के बारे में पूछा. सभी एएनएम-जीएनएम ने बताया कि शुरुआती दौर में कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह की थोड़ी कमी थी, लेकिन अब अच्छी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच रहे हैं. कई बार तो लोग वैक्सीन समाप्त होने के बाद भी सेंटर पर आकर जानकारी लेते हैं.
बेहतर कार्य करने वाले को किया जायेगा सम्मानित
सभी वैक्सीनेटर्स से अनुभव साझा करने के बाद डीसी छवि रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन को आप सभी पर गर्व है. हमारी टीम का हर सदस्य जो पूरी जिम्मेवारी के साथ कोरोना काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करता आ रहा है, वो हमारा योद्धा है. आगे भी जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य करनवालों को सम्मानित किया जाएगा तथा महीने के एक मंगलवार को उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लंच पर आमंत्रित किया जायेगा.
इन्हें किया गया सम्मानित: रीना रॉय, एएनएम, संध्या बांदो, जीएनएम, मैरी वी कुजूर, एएनएम, बिन्दु कुमारी, एएनएम, सोनाली एक्का, जीएनएम