Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:28 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


JPSC: मुख्य परीक्षा में सफल होने के 5 प्रमुख टिप्स

रांची में 14 केंद्रों पर आयोजित होगी मुख्य परीक्षा, 4293 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
JPSC: मुख्य परीक्षा में सफल होने के 5 प्रमुख टिप्स
न्यूज11 भारत




रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन, जेपीएससी की 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी तक होगी. रांची में ही कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर 4293 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए चार वर्षों 2017, 2018, 2019 और 2020 के लिए प्रारंभिक परीक्षा एक साथ हुई थी. अब मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की गई है. जेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है. रांची जिला प्राशसन ने भी परीक्षा के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दिया है. 

 

जेपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 4293 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन पीटी परीक्षा के माध्यम से हुआ है. परीक्षा के पहले इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपना डेट ऑफ बर्थ और प्रारंभिक परीक्षा का रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है. 25 जनवरी तक लिखित आवेदन देकर एडमिट कार्ड में सुधार करा सकते हैं. वहीं परीक्षा में सफल होने के लिए 5 टिप्स का पालन कर सकते है अभ्यर्थी-

 

टिप्स- 1




मुश्किल विषयों की पढाई पहले करें

 

पाठ्यक्रम विशाल है, परीक्षा विषयों के एक विशिष्ट ढांचे का अनुसरण करती है. परीक्षा में सभी विषयों को शामिल किया गया है, यह सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को विषयवार पिरामिड माध्यम से जाना चाहिए. समय आ गया है कि बचे हुए और मुश्किल विषयों को अंतिम क्षण में कवर करने के बजाय उनका अध्ययन शुरू कर दिया जाए. 

 

टिप्स-2




उत्तर लेखन को बेहतर करें

 

मुख्य परीक्षा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए एक अभ्यर्थी के तरीके का न्याय करती है. इसलिए, अभ्यर्थियों को उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अपनी उत्तर-लेखन क्षमता को और अधिक बेहतर करने के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करने का प्रयास करना चाहिए. संक्षेप में, उत्तर विश्लेषणात्मक और बुद्धिमान होने चाहिए, अस्पष्ट और सामान्य नहीं.

 


 

टिप्स-3




अखबार रोजाना पढें

 

राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के हिंदी और अंग्रेजी अखबारों को रोजाना पढ़ना, सुबह सबसे पहले शब्दावली और व्याकरण कौशल का निर्माण करना जरूरी है. यह देश और दुनिया भर में सभी वर्तमान घटनाओं से अवगत होने में भी उपयोगी होगा.

 

टिप्स-4




निर्धारत अवधि में हल करें प्रश्नपत्र

 

मेन्स परीक्षा में 6 पेपर होते हैं, जिसमें प्रत्येक पेपर 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाता है. एक अभ्यर्थी को इस समय अवधि के भीतर सभी प्रश्नपत्रों को हल करने और पूरा करने में सक्षम होना चाहिए. ऐसा करने के लिए, हर दिन मॉक परीक्षा को हल करना सबसे महत्वपूर्ण तैयारी टिप है. 

 

टिप्स-5




अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें

 

विषयों, नोट्स और किसी भी अतिरिक्त जानकारी को संशोधित करना तैयारी रणनीति का एक और महत्वपूर्ण पहलू है. मॉक परीक्षा को हल करने से ज्यादा, एक उम्मीदवार को तथ्यों को ठीक करने की जरूरत है. यह केवल विषयों, विशेष रूप से कठिन विषयों की समीक्षा करके ही प्राप्त किया जा सकता है. तैयारी के इस अंतिम महीने में, केवल पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए नए भागों के साथ शुरू करने पर संशोधन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

 

मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी, जानें किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा

 

झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन की मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. जिसमें कुल 6 पेपर होंगे. जाने किस दिन किस पेपर की होगी परीक्षा. 

 


 

पहले दिन: प्रश्नपत्र 1 और 2 विषय का होगा. प्रश्नपत्र -1 सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेज़ी (क्वालीफाइंग) का होगा. इसके 2 खंड हिंदी और अंग्रेज़ी होगा. दोनों खंडों का अंक होगा सामान. प्रत्येक खंड के लिये 50 अंक तय किए गए है. प्रश्नपत्र 2 भाषा और साहित्य का होगा. इसमें उम्मीदवारों को निम्न विषयों का चयन करना होगा. 28 जनवरी को दो पालियों में पेपर वन और पेपर टू की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.

 

दूसरे दिन: प्रश्नपत्र 3 और 4 विषय की परीक्षा ली जाएगी. प्रश्न पत्र 3 में सामाजिक विज्ञान, इतिहास और भूगोल और प्रश्नपत्र 4 में भारतीय संविधान, राजनीति, लोक प्रशासन और सुशासन की परीक्षा ली जाएगी. तरह 29 जनवरी को पहली पाली में पेपर 3 और दूसरी पाली में पेपर 4 की परीक्षा होगी.

 

तीसरे दिन: प्रश्नपत्र 5 और 6 विषय की परीक्षा ली जाएगी. प्रश्नपत्र 5 में भारतीय अर्थव्यवस्था, वैश्वीकरण और सतत विकास का और प्रश्नपत्र 6 सामान्य विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिक विकास विषय की होगी. 30 जनवरी को पहली पाली पेपर 5 और दूसरी पाली में पेपर 6 की परीक्षा ली जाएगी.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.