Friday, Apr 26 2024 | Time 00:24 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जंगली फल खाने से 27 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

जंगली फल खाने से 27 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड के चतरा से स्कूल के बच्चों से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. खबर है कि शनिवार को स्कूल में अचानक विद्यार्थी एक एक कर बीमार पड़ने लगे. अचानक बीमार होते छात्रों  को देख उनके परिजनों में कोहराम मच गया. इसें बाद फौरन उन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डाक्टरों का समूह उनके इलाज में जुटा हुआ है. इस बारे में बताया जा रहा कि छात्रों ने स्कूल के दौरान विद्यालय से सटे जंगल में जाकर कुछ फल खा लिए थे.

 

ये सभी छात्र जंगली फल का सेवन किए थे जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी. बता दें झारखंड के चतरा जिले में जंगली फल खाने से स्कूल के 27 छात्र बीमार पड़ गए. इन छात्रों ने अपने स्कूल के पास स्थित एक जंगल में यह फल खाये थे. इस मामलम की जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में घटी है.

 

इसके बाद पुलिस ने जब बच्चों के बीमार होने के संबंध में जानकारी जुटाई तो एक बच्चे ने बताया कि वे गांव में अपने प्राथमिक विद्यालय से सटे जंगल में गए थे और कुछ जंगली फल खाए. वहीं बच्चों का इलाज कर रहें सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार पड़ने वाले बच्चों की उम्र करीब आठ से नौ साल है. साथ ही बताया कि बच्चों को जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था. 

 


 

बाद में, उनमें से पांच की हालत को देखते हुए उनहे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉ सिंह ने बताया कि, सभी छात्रों की हालत स्थिर है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बीमार बच्चों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं इलाज कर रहें डॉक्टरों ने बताया कि छात्रों की हालत खतरे से बाहर है.

 

उनकी सेहत में सुधार होते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अभी छात्रों को खाने के लिए केवल लिक्विड फूड ही दिया जा रहा है. बता दें, अस्पताल में छात्रों के परिजन भी मौजूद हैं. परिजन इेहद परेशान है और अपने बच्चों के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

 

परिजनों का कहना है कि उन्हें तो इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि बच्चों ने कुछ ऐसा खाया है, जब उनकी तबीयत खराब होने लगी तब जाकर पूरे मामले के बारे में पता लगा. वहीं बीमार बच्चों के परिजनों को बताया कि जंगल में पेड़ के ऊपर फल को देख लालच आ गई थी, जिसके बाद वह फल को तोड़कर खा लिए थे.
अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है