न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी में दो निजी कंपनियों में 225 अभ्यर्थियों को नौकरी मिल सकेगी. इसके लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर रांची में 24 अगस्त को भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है. सुबह 10.00 बजे से 4 बजे तक यह कैंप चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अपना रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में या www. rojgar.jharkhand.gov.in / www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा. सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक अपनी उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज कराएं. इसके बाद वे कैंप में शामिल हो सकते हैं. वहीं, पूर्व से जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें पुन: रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने कहा है कि रिक्ति निजी क्षेत्र की है. इसलिए चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा. साथ ही रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है.
इलेक्ट्रीशियन व ट्रेनी इलेक्ट्रीशियन के पद पर होगी बहाली
दो में से एक कंपनी 200 अभ्यर्थी को इलेक्ट्रीशियन व एक कंपनी 25 अभ्यर्थियों को ट्रेनी इलेक्ट्रीशियन पद पर नियुक्त करेगी. दोनों कंपनियों के द्वारा कम से कम 12वीं पास अभ्यर्थियों को ही लेने की शर्त रखी है. अभ्यर्थी को 8,000 से लेकर 12,850 रुपए तक सैलेरी दी जाएगी. इंटरव्यू में एक कंपनी ने 18 से 23 साल तो दूसरी ने 18 से 35 साल तक के अभ्यर्थियों की एज लिमिट रखी है.
ये भी पढ़ें... कैबिनेट में 38 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
मूल प्रमाण पत्र लेकर होना होगा उपस्थित
भर्ती कैंप में अभ्यर्थी को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, उसकी एक छायाप्रति और बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. नियोजन पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 का निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा. इसके तहत सामाजिक दूरी का पालन, फेस मास्क, सेनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग जरूरी है.
किस कंपनी में कितने पद के लिए इंटरव्यू
कंपनी का नाम वैकेंसी
सीआईडीसी रांची 25
टाटा मोटर्स 200