न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हज़ारीबाग में 108 एम्बुलेंस चालक के साथ लूटपाट कर घायल करने का मामला सामने आया है. जिले के एसबीएमसीएच से मरीज़ को लेकर रांची रिम्स में भर्ती करवा कर लौट रहे थे. 108 एम्बुलेंस चालक को मरीज़ के परिजन बताकर एम्बुलेंस को रूकवा देते है. उसके बाद मरीज को लाने के बहाने एम्बुलेंस चालक और इएमटी के साथ लूटपाट और मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया.
पूरा मामला
बता दें, बीते रात हज़ारीबाग के एसबीएमसीएच अस्पताल से बर्न संबंधित मरीज को रिम्स रांची के लिए रेफर किया गया था. उसी मरीज़ को इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से रिम्स में भर्ती करवाने के बाद वापिस हज़ारीबाग लौट रहे थे. इसी दौरान 14 माइल के पास कुछ लोगो ने एम्बुलेंस चालक से एम्बुलेंस को रुकवाया और एम्बुलेंस वालों से कहा गया कि हाइवे से नीचे मरीज को लेकर आना है. जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी मरीज को लेन उनके साथ चले गए.
इसी क्रम में उन लोगो ने दोनों के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही एम्बुलेंस चालक को धारदार चाकू से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. उनका पैसे और मोबाइल भी छिनकर भाग गए. एम्बुलेंस चालक और ईएमटी ने अस्पताल में मौजूद पुलिस को पूरी जानकारी दी गई है. फिलहाल, एसबीएमसीएच में घायल एम्बुलेंस ड्राइवर का इलाज चल रहा है.