Tuesday, Apr 30 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही "रंगदारी"

राम नवमी कमेटियों ने दो लाख से ग्यारह हजार तक की काटी रसीद
रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग की रामनवमी को लेकर चंदा उगाही के जोर ने व्यवसायी समाज को आहत कर दिया है. अखाड़ा वालों को चंदा दे देकर परेशान व्यवसायी समाज के लिये इस बार रामनवमी महासमिति ने खुद बड़ी मुसीबत बनकर दस्तक दी है. पहली बार शहर के बड़े व्यवसासियों को टारगेट कर उनकी हैसियत के अनुसार चंदा की रसीद काटकर रकम को जमा कराने का फरमान जारी किया गया है. शहर के कई बड़े होटलों, मॉल और वाहनों के एजेंसी को एक लाख से डेढ़ लाख का चंदा काट दिया गया है. छोटे व्यवसायी हुए तो 11 हजार से कम का चंदा उसके द्वारा नहीं काटा जा रहा है. 

 

व्यवसायियों की कहीं कोई सुनवायी नहीं हो रही है. कई लोगों ने विधायक सांसद तक अपनी बात पहुंचायी, यहां तक कि जिला प्रशासन से भी फरियाद की जा चुकी है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है. लेकिन कहीं सुनवायी नहीं होने के बाद दहशत में आए कई दुकानदारों ने अब अपने दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया है. उन्हें दुकान बंद करके रखना पड़ रहा है. लेकिन औ‌द्योगिक क्षेत्र की कंपनियों, बड़ी एजेंसी और मॉल के संचालकों की मजबूरी है कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं कर सकते, सो मदद की आस अबतक लगाये बैठे है. जिला प्रशासन पहली बार मूकदर्शक की भूमिका में दिख रही है, जिससे चंदा उगाही करनेवालों का मनोबल बढ़ा हुआ है और उनकी बल्ले बल्ले है. 

 

मैं खुद कहीं नहीं गया चंदा मांगने, जिन्होंने गड़बड़ किया उन्हें समझा दिया कि ऐसा न करेंः जीतू यादव

रामनवमी महासमिति का अध्यक्ष बनकर जीतू यादव की चर्चा खूब हो रही थी, पर अब चर्चा उनके नामवाले रसीद पर मोटी रकम का डिमांड करने को लेकर भी है. इस मामले में जब जीतू यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद कहीं नहीं गया, चंदा मांगने और चंदा की रसीद काटने. पहली बार चुने गए युवाओं ने जोश में गड़बड़ किया है, बैठक करके उन्हें समझा दिया गया है कि ऐसा न करें. चंदा सामनेवाले से हंसी- खुशी से ले, न की जोर जबरदस्ती से. 

 

शिकायत ही नहीं करते हैं लोग, भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी : एसपी

एसपी के रूप में अरविंद कुमार सिंह की भले यह पहली रामनवमी है पर वे रामनवमी के हुड़दंग और रामनवमी में लोगों के मूड और कुछ लोगों की मंशा से भली भांति परिचित है. रामनवमी में व्यापारियों के भयायोदन की बढ़ते मामलों पर कहा कि जब तक भुक्तभोगी सामने नहीं आएंगे, क्या कार्रवाई हम करेंगे. व्यापारियों के बदले दूसरे लोग शिकायत कर रहे हैं, जबरन चंदा क्सूली की. एसपी ने कहा कि भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी. एसपी ने भरोसा दिलाया कि रामनवमी में अशान्ति पैदा करने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा. राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त बल और संसाधन उपलब्ध कराए गए है. 
अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.