Saturday, May 11 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


टाटा जू में आएगा नया जेब्रा और मेल टाइगर, जूलॉजिकल पार्क को विश्व स्तरीय बनाने में जुटी टाटा स्टील

टाटा जू में आएगा नया जेब्रा और मेल टाइगर, जूलॉजिकल पार्क को विश्व स्तरीय बनाने में जुटी टाटा स्टील

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: टाटा जू में नया जेब्रा और एक मेल टाइगर मंगाया जा रहा है. नया जेब्रा आने के बाद सैलानियों को कुछ नए जानवर देखने को मिलेंगे. टाटा जू में मौजूदा टाइगर बूढ़ा हो गया है. इसलिए एक मेल टाइगर भी मंगाया जा रहा है. टाटा जू के अधिकारियों का कहना है कि जानवरों को जोड़े में रखना जरूरी है. अगर जानवर जोड़े में नहीं होंगे तो उनके ऊपर तनाव बढ़ जाता है. इसलिए, टाटा जू में कई जानवर मंगाए जा रहे है. टाटा जू के निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जू को विश्व स्तरीय बनाने में टाटा स्टील जुट गई है. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान की कवायद में उतरे विद्यार्थी


शेर, टाइगर, तेंदुआ आदि के नए बाड़े तैयार किए जा रहे है. घड़ियाल का नया बाड़ा तैयार हो चुका है. इधर बीच गर्मी बढ़ रही है. इसलिए टाटा जू में जानवरों को गर्मी से बचने के व्यापक इंतजाम किए गए है. जू प्रबंधन की तरफ से जानवरों के बाड़ों को पुआल से ढका गया है. वहीं कुछ बाड़ों को ठंडा रखने के लिए कूलर भी लगाए गए है. शेर बाघ जैसे बड़े जानवरों को सुबह-शाम नहलाया जा रहा है. ताकि, उन पर गर्मी का ज्यादा असर नहीं हो.

अधिक खबरें
बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:30 PM

ब्रह्माण समाज झारखंड की ओर से शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव बोकारो और पिछरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मनाया गया. पुजारी कैलाश पांडेय ने पूजा कराई. अध्यक्षता करते हुए संपूर्ण ब्राह्मण समाज के संरक्षक सह पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने शुरू से ही धर्म की रक्षा करते हुए दूसरे समाज के लिए भी पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाई है.

10 हजार से अधिक नकद नहीं खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही होगा लाउडस्पीकर से प्रचार
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 10:13 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनाव निशान आवंटित किए जाने के बाद प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है. डीसी ऑफिस में शुक्रवार को उम्मीदवारों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन ने उन्हें चुनाव के नियमों से अवगत कराया. उम्मीदवारों को बताया गया कि वह 10 हजार से अधिक नकद खर्च नहीं कर सकेंगे. वह जो भी चुनावी खर्च करेंगे वह उसी खाते से करेंगे जो चुनाव के लिए बैंक में खोला गया है.

चंदवा के चिरो मोड़ के समीप शराब के नशे में धुत युवक बाइक से गिर कर घायल
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:51 PM

एनएच-75 रांची मदीना नगर मुखी मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक साप्ताहिक शुक्रवार हाट से वापस आ रहे थे व नशे की हालत में काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नें वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:36 PM

अनुमंडल कार्यालय सरायकेला स्थित सभाकक्ष में 10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर के द्वारा चुनाव से संबंधित अब तक की गयी सभी तैयारियां का क्रमवार समीक्षा किया गया.

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रामचरित मानस महायज्ञ
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:20 PM

पेटरवार प्रखंड के चलकारी बस्ती स्थित हनुमान मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ रामचरित मानस महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. अयोध्या धाम के महंत रामकिशोर शरण जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ होगा. महायज्ञ की तैयारी में मानस यज्ञ समिति चलकरी जुटी हुई है. प्रतिदिन सुबह 7:30 से 12:00 बजे तक अनेक साधकों द्वारा रामचरितमानस का सामूहिक पाठ तथा भजन व आरती आयोजित होंगे.