Monday, Apr 29 2024 | Time 04:43 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


रहें सावधान व सतर्क, कदमा में देखा गया भटका हुए तेंदुआ, रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को करें सहयोग

रहें सावधान व सतर्क, कदमा में देखा गया भटका हुए तेंदुआ, रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को करें सहयोग

न्यूज़11भारत


जमशेदपुर/डेस्क:-कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क में गुरुवार की रात तेंदुआ देखा गया है. इसके बाद शुक्रवार को पार्क को बंद कर दिया गया है. वन विभाग ने शहर के लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. वन प्रमंडल अधिकारी ममता प्रियदर्शी ने कहा है कि तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग की टीम बचाव अभियान में जुट गई है. तेंदुआ को रेस्क्यू करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने के लिए आवश्यक संयंत्र की व्यवस्था कर चुका है. लोगों को सलाह दी गई है कि वह बच्चों को घर के बाहर अकेला ना छोड़ें. रात के समय किसी भी मकसद के लिए घर से बाहर चार-पांच लोगों के समूह में ही निकलें. मवेशियों को चारागाह ले जाते समय चार-पांच लोगों के झुंड में ही बाहर जाएं. मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें. अपने पालतू जानवरों को भी बाहर न निकलने दें. झाड़ीनुमा क्षेत्र में सुबह या शाम को शौच के लिए बाहर नहीं जाएं. अपने घरों के आसपास रसोई का कचरा जमा न करें. क्योंकि, यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है और इससे वहां तेंदुए की आवाजाही की संभावना बन जाती है. घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें और घर के बाहर व गली में रोशनी की व्यवस्था करें. नशे की हालत में किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दें. किसी भी तरह की भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें और वन विभाग से संपर्क करें. किसी भी व्यक्ति को यदि तेंदुए के बारे में जानकारी प्राप्त हो तो वह इन नंबरों पर फोन करके सूचना दे. वन प्रमंडल अधिकारी ममता प्रियदर्शी ने जारी अलर्ट में लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग किसी भी तरह की आपात स्थिति में तेंदुआ दिखने की जानकारी वन प्रमंडल अधिकारी को 8987790 334 पर फोन कर दे सकते हैं. इसके अलावा मानगो वन प्रक्षेत्र के वन प्रक्षेत्र अधिकारी 977 128326 9 पर फोन किया जा सकता है. इसके अलावा, एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 3456486 पर भी लोग जमशेदपुर वन प्रमंडल कार्यालय को फोन कर तेंदुआ दिखने पर मदद ले सकते हैं.

अधिक खबरें
कुरआन की तिलावत से शुरू हुआ बादशाह अब्दुर्रहीम रह उर्फ चुनाशाह बाबा का 55 वां सालाना उर्स उर्स शरीफ
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 10:17 PM

बिष्टुपुर स्थित दरगाह में हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम रह. उर्फ चूनाशाह बाबा का 55 वां सालाना उर्स शरीफ कुरआन ख्वानी के साथ शुरू हो गया है. क़ुरान पाक की तिलावत कर फातिहा पढ़ा गया. सुबह से ही जमशेदपुर के अलावा झारखंड, ओडिशा, बंगाल और बिहार से अकीदतमंदों का आना शुरू हो गया. चूनाशाह बाबा की दरगाह पर दूर दूर से जायरीन अपनी मुराद लेकर आते हैं और दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं.

साकची जमा मस्जिद में आयोजित हुआ हज प्रशिक्षण, लोगों को दी गई हज ऐप की जानकारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 9:32 PM

झारखंड राज्य हज समिति द्वारा निर्धारित आजमीन ए हज के लिए प्रशिक्षण शिविर आज इतवार को साकची स्थित जामा मस्जिद में आयोजित हुआ. इस अवसर पर झारखंड राज्य हज समिति के सचिव आफताब अहमद अपनी टीम के साथ रांची से जमशेदपुर पहुंचे और प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे टाउन हॉल चार विधानसभा के कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:08 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती की जीत को सुनिश्चित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी जुगसलाई और पोटका विधानसभा के बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने water on wheels अमृत धारा का उद्घाटन किया
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:52 PM

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा आज रविवार को water on wheels (चलित शीतल जल)अमृत धारा का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम काशीडीह से किया गया। समाज सेवी अशोक चौधरी ने नारियल फोड़ के फ़ीता काँटा और हरि झंडी दिखा के इसका उद्घाटन किया।

जमशेदपुर स्थित एक गोदाम में लगी आग
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 1:54 AM

जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित सूरज कॉमनिकेशन के नाम से जाने-जाने वाला कैड़बरी रैकेट की गोदाम में भयानक आग लग गयी और आग की लपटे तेजी से बढ़ने लगे.