Wednesday, May 8 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर बोले सीएम हेमंत- जल-जंगल और जमीन हैं तभी हमारा वजूद है

प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर बोले सीएम हेमंत- जल-जंगल और जमीन हैं तभी हमारा वजूद है
न्यूज11 भारत


रांची: 24 मार्च को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में धूमधाम से प्रकृति पर्व सरहुल मनाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी. बता दें. प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर वे राजधानी का मुख्य सरना स्थल सिरम टोली, करमटोली सरना स्थल और आदिवासी हॉस्टल गए थे. जहां उन्होंने विधि के साथ सरहुल की पूजा-अर्चना की.  


 


प्रकृति के संरक्षण लिए प्रेरित करता सरहुल पर्व- राज्यपाल

इधर, रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में भी सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है. इनकी सभ्यता-संस्कृति अत्यंत समृद्ध है. जनजातीय समाज प्रकृति प्रेमी हैं. इनके हर पर्व-त्यौहारों और अनुष्ठानों में प्रकृति प्रेम साफ दिखाई देती है. राज्यपाल ने आगे कहा कि एक ओर जहां पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित हैं, ऐसे समय में इस प्रकार के त्यौहारों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सरहुल का पर्व मानव को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित करता है. 



 

जल-जंगल और जमीन है तभी हमारा वजूद है- सीएम हेमंत

कार्यक्रम में राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न कहा कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और यह बताती है कि प्रकृति पर्व सरहुल का आदिवासी समाज में कितनी अहमियत है. उन्होंने कहा कि सरहुल सिर्फ एक त्यौहार नहीं है. बल्कि प्रकृति से एक जुड़ाव का प्रतीक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल-जंगल और जमीन है तभी हमारा वजूद है. प्रकृति को अगर हम संरक्षित नहीं कर पाएंगे तो हमारे बाद आने वाली पीढ़ी को कई बड़ी-बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को रोकना होगा और इसके लिए हम सबको आगे आना होगा. सीएम ने कहा कि गांवों की तरह शहर भी हरा-भरा रहें. इस दिशा में हमें सामूहिक प्रयास करने की काफी जरूरत है.  


 


छात्रावासों को सीएम की घोषणा

वहीं आदिवासी हॉस्टल के सरहुल समारोह में भाग लेते हुए और कई घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आदिवासी छात्रावासों को सुसज्जित साथ ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रावासों के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू किया जा चुका है. इसके तहत सरकार की ओर से आदिवासी छात्रावासों को नया आयाम देने की कार्य योजना भी बन चुकी है. सीएम ने कहा कि छात्रावास में अलग-अलग 'मल्टी स्टोरी छात्रावास' बच्चे और बच्चियों के लिए बनेगा. जिसमें पढ़ाई करने वाले 500 लड़के-लड़कियों के रहने की अच्छी व्यवस्थाएं होगी. इस दौरान सीएम ने राजधानी के रांची वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स और साइंस ब्लॉक के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की. 


 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरना और मसना स्थल आदिवासियों की आस्था से जुड़ी हैं. राज्य सरकार इन्हें संरक्षित रखने की दिशा में भी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक धरोहरों को अखंडता अक्षुण्ण रखने में समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. सरकार के प्रयास साथ ही आपके योगदान से ही हम अपने सामाजिक और धार्मिक धरोहरों को अलग पहचान दे सकते हैं. सीएम ने कहा सरहुल एक प्रकृति पर्व है जो हमें प्रकृति से जोड़े रखता है और इसके साथ ही यह अपनी समृद्ध परंपरा और संस्कृति का सुखद अहसास भी कराता है. कारण यही है कि आदिवासी समाज सदियों से प्रकृति पूजा की परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं.
अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.