Monday, May 6 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सिमडेगा


पहली बार मतदान कर रहे सिमडेगा के मतदाताओं ने कहा सबकी घोषणापत्र पढ़कर करेंगे मत प्रयोग

कहा जो उम्मीदवार सिमडेगा में रेल से लेकर रोजगार तक देगा उससे करेंगे मतदान
पहली बार मतदान कर रहे सिमडेगा के मतदाताओं ने कहा सबकी घोषणापत्र पढ़कर करेंगे मत प्रयोग
न्यूज़11 भारत 

सिमडेगा/डेस्क:- लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर जनसंपर्क शुरू कर दिए है, और जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. खूंटी लोकसभा सीट के लिए सिमडेगा में भी आगामी 13 मई को मतदान होगा. मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्र में चुनावी तपिश भी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सिमडेगा में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग क्षेत्र के विकास के वादों के पैमाने पर करने की ठानी है.

 

सिमडेगा के एसएस प्लस टू स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं ने गुरुवार को मीडिया के साथ बात करते हुए चुनाव के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया. छात्रा सुमैया परवीन ने कहा कि वह इस बार पहली बार मतदान करेगी और उसे काफी उत्साह है कि वह अब अपने क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकती है. उसने कहा कि वह पहले सभी उम्मीदवारों के घोषणा पत्र को पढ़ेगी. जो उम्मीदवार सिमडेगा में रेल, उच्च शिक्षा आदि के बारे में विजन रखेगए उसे ही वह अपना वोट देगी. 

 

छात्रा सोनी कुमारी ने कहा कि पहली बार मतदान करने को लेकर वह काफी उत्साहित है अब उसे भी लगने लगा है कि वह भी अब अपने क्षेत्र का भविष्य गढ़ने वाले को चुन सकती है. उसने कहा कि जो जनप्रतिनिधि चुनकर आए वह बच्चियों की शिक्षा को आगे बढ़ाएं, इसके अलावा सिमडेगा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. इस बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए आने वाला जनप्रतिनिधि  सिमडेगा में कुछ ऐसा उपाय करें, ताकि लोगों को रोजगार में मिले और यहां के लोगों को बाहर जाकर काम करने की आवश्यकता ना हो. उसने कहा कि अगर पलायन रुक जाएगा तो सिमडेगा के क्षेत्र का विकास खुद-ब-खुद होने लगेगा. 

 

वही छात्रा रोशनी कुमारी ने कहा कि उसे काफी गर्व है कि वह भी अब अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक सच्चे जन प्रतिनिधि का चुनाव कर सकती है. उसने कहा कि वह काफी उत्साहित है और बेसब्री से 13 मई का इंतजार कर रही है. क्योंकि वह पहली बार मतदान करेगी. रोशनी ने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आना चाहिए जो क्षेत्र की गरीब बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद करे.  उसने कहा कि इसके साथ-साथ चुनकर आने वाला जनप्रतिनिधि सिमडेगा में भी इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधा प्रदान करें, ताकि यहां की आदिवासी बेटियों भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार सकें. 

 

छात्रा नीलम बघवार ने कहा की सिमडेगा में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके घर के अभिभावक काम की तलाश में दूर देश चले जाते हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है. इसी के लिए आने वाला जनप्रतिनिधि सिमडेगा क्षेत्र में रोजगार के साधन पैदा करें, ताकि लोगों को काम की तलाश में अपने शहर को छोड़ने की आवश्यकता ना हो और यहां का हर बच्चा अपने अभिभावक के साथ रहे. जिससे वह अपने अभिभावक के संरक्षण में अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने भविष्य को संवार सके. उसने कहा कि वह पहली बार मतदान करेगी, और इस बार वह एक सच्चे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी जो सिमडेगा की समस्याओं को दूर कर यहां विकास की रोशनी जला सके.

 

वहीं छात्र लाल मोहन सिंह ने कहा कि सिमडेगा खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा अपना प्रदर्शन करता हैं. लेकिन सीमित खेल प्रशिक्षण साधनों के कारण बच्चियों को हर तरह के खेल की ट्रेनिंग नहीं मिल पाती. उसने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आए जो सिमडेगा में हर तरह के खेल के ट्रेनिंग की व्यवस्था करें. ताकि यहां के बेटे बेटियां हॉकी के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखार कर सिमडेगा का नाम देश के साथ-साथ विदेश में भी बजा सके. उसने कहा कि वह काफी सौभाग्यशाली है कि उसे 13 मई को पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा और निश्चित रूप से वह एक ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी जो सिमडेगा में खेल के साथ-साथ उच्च शिक्षा को भी बढ़ावा दे सके. 

 

छात्र शोभाराम मांझी ने कहा कि वह काफी उत्साहित है कि वह भी अब मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 13  मई को पहली बार वह मतदान करेगा. उसने कहा कि वह एक ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगा जो सिमडेगा में मेडिकल की सुविधा को बढ़ावा दे, साथ ही यहां वोकेशनल पढ़ाई की सुविधा को बढ़ा सके. इसके अलावे सिमडेगा में साइंस सब्जेक्ट के टीचरों की काफी कमी है, जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए उससे यही उम्मीद है कि वह साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ सिमडेगा में हर विषय को पढ़ाई के भरपूर शिक्षक उपलब्ध करा सके. ताकि यहां के बच्चों को अपने भविष्य बनाने के लिए समझौते नहीं करना पड़े बल्कि उनको अपना भविष्य बनाने के लिए हर तरह का अवसर मिलने लगे.

 

छात्र भारत मांझी ने कहा कि वह 13 में को पहली बार मतदान करेगा और वह इस बार ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी जो सिमडेगा में शराब बंदी करने की दिशा में पहल करें और एक नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सके. उसने कहा की शराब के कारण अपराध और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए सिमडेगा को नशा मुक्त करना अति आवश्यक है. उसने कहा कि आने वाला जन्म प्रतिनिधि क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम जैसे बीएड कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वोकेशनल सब्जेक्ट के अन्य सुविधा ही छात्राओं को मुहैया कराए. उसने कहा नशा मुक्त होकर पड़ेगा सिमडेगा तभी तो आगे बढ़कर सूरज के जैसा चमकेगा सिमडेगा. 

 

छात्र धनंजय दास ने कहा कि सिमडेगा जिला वनोपाद से भरा हुआ जिला है. जो सिमडेगा की अर्थव्यवस्था को कायम करने में खास अहमियत रखता है उसने कहा कि आने वाला जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो यहां के वनोपाद को एक बेहतर दिशा देकर यहां के लोगों को उसके सही मूल्य दिलवा सके. जिससे गरीब ग्रामीण पर बिचौलिए हावी ना हो सकें. यहां के गरीब ग्रामीणों को जब सही मूल्य मिलेगा तो इनका भी आर्थिक विकास हो सकेगा.

 

छात्र आकाश बेसरा ने कहा कि पहली बार मतदान को लेकर वह काफी उत्साहित है. उसने कहा की सिमडेगा जिला में बहुत समस्याएं हैं. सबसे बड़ी समस्या यहां पलायन है, गरीबी बहुत व्याप्त है, रोजगार के साधन नहीं है. यही कारण है कि यहां काफी संख्या में लोग काम की तलाश पलायन कर जाते हैं. उसने कहा कि वह ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेगा जो सिमडेगा में रोजगार सृजन करें और इस क्षेत्र में शिक्षा को एक उच्च शिखर पर ले जाए उसने कहा कि पड़ेगा सिमडेगा तो, निश्चित रूप से काफी आगे बढ़ेगा सिमडेगा.

 

छात्र अर्पित खाखा ने कहा कि वह बेसब्री से 13 मई का इंतजार कर रहा है. जब वह पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा उसने कहा की पहली बार मतदान को लेकर उसे काफी उत्साह. उसने कहा कि वह ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर लाना चाहता है जो सिमडेगा में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे, यहां बीएड कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियर कॉलेज खोले और इस जिले में शराब बंदी करे, साथ-साथ  चुनकर आए जनप्रतिनिधि ग्रामीण सड़कों को भी सुधार करे.

 

छात्र शैलेश टेटे ने कहा कि 13 मई उसके लिए एक खास दिन रहेगा. उसने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद वह बेसब्री से मतदान दिवस का इंतजार कर रहा है. उसने कहा उसे काफी खुशी है कि वह भी अपने क्षेत्र में विकास करने वाले व्यक्ति को चुनकर ला सकता है. उसने कहा कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि वह चुनकर लाना चाहता है, जो सिमडेगा की गरीबी को दूर कर सके. यहां रोजगार के नए साधन लेकर आए. यहां की सड़कों को सुंदर करवाए. उसने कहा कि सिमडेगा में सफर का एकमात्र साधन बस सेवा है. जबकि अगर यहां रेल की सुविधा मिल जाए तो, यहां के लोगों को महंगे भाड़ा देकर सफर करने की आवश्यकता नहीं होगी. उसने कहा कि वह चाहता है कि आने वाला जनप्रतिनिधि सिमडेगा में रेल लेकर आए ताकि यहां के लोगों को रेल की सुविधा भी मिल सके और लोग सुलभ तरीके से सफर कर सकें. उसने कहा कि सिमडेगा कृषि पर आधारित जिला है. जब यहां रेल की सुविधा मिल जाएगी तो लोग बड़े आराम से अपने उत्पादन को दूसरे शहरों के बड़े बाजार तक ले जा सकते हैं. इससे सिमडेगा जिला की आर्थिक उन्नति भी होगी.

 

एसएस प्लस टू स्कूल के छात्र  छात्राएं और शिक्षक सभी ने समस्त जिला वासियों से अपील की है कि वह 13 मई को बिना किसी लोभ, लालच, और डर के आगे बढ़कर ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, ऐसे जनप्रतिनिधि के लिए अपना मतदान करें, जो आने वाले समय में सिमडेगा को एक विकासशील जिला बनाकर विश्व पटल पर इसका नाम रोशन कर सके
अधिक खबरें
झापा प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहें हैं एनोस एक्का
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:40 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा हंस के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के द्वारा चुनाव प्रचार पर एनोस एक्का ने चुटकी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:20 PM

झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह और पूर्व आईएएस अधिकारी विजय सिंह द्वारा बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस जनता को दोनो अधिकारी सताए हैं,

जीतने के बाद महागठबंधन को समर्थन देंगे, पर कांग्रेस को नहीं: एनोस एक्का
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:04 PM

झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का से खूंटी लोकसभा सीट से अपने पार्टी के उम्मीदवार की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जीतने के बाद वे महागठबंधन को समर्थन देंगे, लेकिन कांग्रेस को नहीं.

व्यय प्रवेक्षक पहुंचे सिमडेगा, व्यय अनुश्रवण टीम के साथ किए बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 5:15 PM

लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर 11-खूंटी क्षेत्र के व्यय गतिविधियों का आकलन के लिए व्यय प्रवेक्षक एस आर नेदुमारन (भा.रा.से) ने सिमडेगा जिला का भ्रमण किया.

सिमडेगा में अखरा संस्कृति के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:45 AM

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग अब आगे आकर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बार जिले में 80% से अधिक मतदान करवाने के प्रयासों में जुट गए हैं.