Sunday, May 19 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सिमडेगा


व्यय प्रवेक्षक पहुंचे सिमडेगा, व्यय अनुश्रवण टीम के साथ किए बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

व्यय प्रवेक्षक पहुंचे सिमडेगा, व्यय अनुश्रवण टीम के साथ किए बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज़11 भारत 

सिमडेगा/डेस्क:लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर 11-खूंटी क्षेत्र के व्यय गतिविधियों का आकलन के लिए व्यय प्रवेक्षक एस आर  नेदुमारन (भा.रा.से) ने सिमडेगा जिला का भ्रमण किया. 

 

इस दौरान व्यय प्रवेक्षक ने सिमडेगा परिसदन भवन  सभागार में चुनाव व्यय अनुश्रवण टीम के पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित किये. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि व्यय अनुश्रवण के लिए चिन्हित सभी संस्थाएं,आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, व्यय कोषांग, सहित सभी सर्विलांस टीम,फ्लाइंग स्कॉयड, वीडियो वीविंग टीम  आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. सभी का एकीकृत उद्देश्य हो कि स्वंतत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने एवं अनाधिकृत व्यय को रोकने के मद्देनजर  बैंक में होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन या निकासी की सूचना,नकदी वितरण व पेट्रोल पंप की निगरानी करते हुए जब्ती की सूचना व्यय कोषांग को उपलब्ध कराई जाए. चेक नाका और अपने सूचनातंत्र के आधार पर अवैध शराब, नगदी, उपहार की वस्तु, ड्रग्स सहित असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि  अब तक 4 लाख 46 हज़ार मूल्य के अवैध शराब व जावा, महुआ व अन्य की बरामदगी की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने अब तक 10 लाख नगदी बरामद करने की सूचना दी जिसमे 9 लाख मुक्त की जा चुकी है.उन्होंने फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. व्यय प्रेक्षक ने मतदान के तीन दिन पूर्व आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्य, त्योहार आदि में जुटे लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. पेट्रोल पम्पों में ट्रांजेक्शन व वितरण पर भी निगरानी रखी जाए.

 

इसके अलावा व्यय प्रवेक्षक ने बांसजोर प्रखंड के अंतर्गत  इंटर स्टेट बॉर्डर पर स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां गुजरने वाली सभी गाड़ीयों का अच्छे से चेकिंग करने का निर्देश दिया.

 

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की,  उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार,जिला जंनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार ,सभी सहायक व्यय प्रेक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
अधिक खबरें
बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल, एक रिम्स रेफर
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:39 PM

सिमडेगा में दो अलग अलग घटनाओं में बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए. जिसमे एक की हालत गंभीर देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना सिमडेगा के पिपरा घाटी में घटी.

बिजली करंट लगने से एक किशोर की बिगड़ी हालत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:56 PM

सिमडेगा के कोनसकेली में बिजली करंट की चपेट में आने से एक किशोर की हालत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार कोनसकेली निवासी सांताराम मांझी नामक किशोर शनिवार अहले सुबह बाथरुम करने जा रहा था.

सिमडेगा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:37 AM

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के खिजरी वार्ड नंबर 16 में एक सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार सुबह ग्रामीण गोलबंद हो गए और उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध जताया. शहरी क्षेत्र के खिजरी वार्ड 16 के ग्रामीणों की माने तो उनके घरों के पास एक बड़ा सरकारी प्लाट खाली पड़ा हुआ है, जिसमें एक तरफ एक सामुदायिक भवन भी बनाया गया है.

सिमडेगा में गहराता जल संकट, जिम्मेदार कौन ?
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:51 PM

गर्मी की बढ़ती जा रही है. धरती का जलस्तर रसातल में जा रहा है. जिले में कई जगह सरकारी स्तर पर बने नल जल योजना और चापाकल ने दम तोड़ दिए है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जल संकट की खड़ी हो रही है. आसमान से आग बरसा रहा है.

सिमडेगा में सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:11 PM

सिमडेगा में आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरानी में एक सड़क हादसे में मौके पर ही एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सिमडेगा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सह बूथ एजेंट अजित केरकेट्टा नामक व्यक्ति जो बोलबा समसेरा गिरजा टोली के निवासी थे.