Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:38 Hrs(IST)
देश-विदेश


पाकिस्तान के पीएम का विडियो वायरल, जानिए क्यों अपने ही पीएम का मजाक उड़ा रहे पाकिस्तानी

पाकिस्तान के पीएम का विडियो वायरल, जानिए क्यों अपने ही पीएम का मजाक उड़ा रहे पाकिस्तानी
न्यूज11 भारत

रांची: इन दिनों पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का एक विडियों चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें वे इस्लामिक मुल्कों से आर्थिक मदद मांग रहें है. जैसा कि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अपनी अंतिम सांसें ले रही हैं. हालात ये है कि पाकिस्तान अब अपने इंपोर्ट का पेमेंट भी नहीं कर पा रहा है.

 

स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि पाकिस्तान पैसा बचाने के लिए रात में मार्केट बंद करा रहा है, ताकि बिजली कम खर्च हो. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि हाल ही में अपनी UAE यात्रा के दौरान भी उन्होंने कर्ज मांगा था. शहबाज ने कहा कि उन्हें शर्म आ रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने पैसा मांगा है. इस वायरल विडियो में शहबाज शरीफ ने कहा, 'मैं दो दिन पहले UAEसे हो कर आया हूं.

 

वहां मैंने सदर (राष्ट्राध्यक्ष) और मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की. वह बड़ी ही मोहब्बत के साथ हमसे पेश आए. पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अब उनसे और कर्ज नहीं मांगूंगा, लेकिन मैंने आखिरी वक्त फैसला किया और हिम्मत बांधी कि मैं उनसे और कर्ज मांगूं. तो मैंने उनसे कहा कि आप बड़े भाई हैं, और मुझे बड़ी शर्म आ रही है, लेकिन मजबूरी है हमारी. आप तो सब जानते हैं. इसलिए हमें एक अरब डॉलर और दे दें.

 ये भी पढ़ें- मारा गया एरिया कमांडर विशाल शर्मा, जानिए पीएलएफआई व पुलिस मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट


'भीख' के लिए खाड़ी देशों का रुख करता है पाक

 

पाकिस्तान को जब भी पैसे की जरूरत होती है वह एक इस्लामिक राष्ट्र होने के नाम पर खाड़ी देशों के सामने कटोरा लेकर खड़ा हो जाता है. बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह UAEका दौरा किया था. यहां उन्होंने उद्यमियों से मुलाकात की और पाकिस्तान में इनवेस्टमेंट के लिए कहा.

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और ई-कॉमर्स के लिए बेहतर है. अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी तीसरी यात्रा थी. उनकी यात्रा के दौरान अटकलें लग रही थीं कि वह कर्ज मांगेंगे, लेकिन अब उन्होंने खुद ही यह कबूल कर लिया है. बताते चलें कि पाकिस्तान में सोमवार सुबह से ही बिजली गुल है.

 

लगभग 12 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में अभी तक लाइट नहीं आई है. पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी बिजली नहीं है. बिजली कटौती के पीछे ग्रिड फेल होना बताया जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान में ज्यादातर बिजली जीवाश्म ईंधन से बनती है.

 

इसका एक बड़ा हिस्सा आयात करना पड़ता है. पैसा बचाने के लिए पाकिस्तान ने मार्केट को 8 बजे के बाद बंद करने का आदेश दे रखा है. बिजली मंत्री के मुताबिक ठंड में डिमांड कम है, इसलिए रात में कई प्लांट बंद कर दिए जाते हैं. सोमवार सुबह जब इन्हें फिर शुरु किया गया तो ग्रिड फेल हो गई.

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.