Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:40 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
क्राइम


मारा गया एरिया कमांडर विशाल शर्मा, जानिए पीएलएफआई व पुलिस मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट

मारा गया एरिया कमांडर विशाल शर्मा, जानिए पीएलएफआई व पुलिस मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: रांची में इनदिनों पीएलएफआई और टीपीसी उग्रवादियों की गतिविधि देखने को मिल रही है. पिछले दिनो जहां टीपीसी ने अपनी गतिविधि रांची में बढ़ाई थी वही अब पीएलएफआई भी सक्रिय होने की तैयारी में जुटा था, लेकिन रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमे पीएलएफआई के एरिया कमांडर के रैंक का उग्रवादी विशाल शर्मा मारा गया.


वही 2 से 3 उग्रवादियों को गोली लगने की भी सूचना है. दरसल ठाकुरगांव इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों के जमा होने की सूचना रांची एसएसपी किशोर कौशल को मिली जिसके बाद एक एक विशेष टीम का गठन किया गया वही क्यूआरटी की टीम भी इस टीम के साथ ठाकुगांव इलाके में पहुंची और उग्रवादियों के जमा होने की जगह पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने उग्रवादियों की घेराबंदी करने लगी. इसी दरम्यान उग्रवादियों ने पुलिस टीम को आता देख उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साव मारा गया.


ये भी पढ़ें- सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम पर केंद्र सरकार पर गरजे सीएम हेमंत सोरेन


मौके से पुलिस को 2 पिस्टल, एक कट्टा,एक ग्रेनेड सहित कई समान बरामद हुए है. फिलहाल शव और अन्य बरामद समानों को डीमार्क कर घटनास्थल पर ही रखा गया है.वही घटनाथल के पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. बता दें की पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच ये मुठभेड़ ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुंडला टोली में हुई है. मुठभेड़ करीब साढ़े 11 बजे रात के करीब उस वक्त हुई जब उग्रवादी इलाके में जमा हो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे 


जिसकी जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस जैसे ही वहां पहुंची उग्रवादियों की तरफ से फायरिंग की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में विशाल मारा गया. वही जानकारी के अनुसार यहां करीब आधा दर्जन उग्रवादी जमा थे. विशाल पर विभिन्न थानों में करीब 9 से 10 आपराधिक मामले दर्ज थे. वही ये भी जानकारी मिली है की इस मुठभेड़ में और भी 2 से 3 उग्रवादियों को गोली लगी है जिनकी तलाश में पुलिस सर्च अभियान भी चला रही है.


 
अधिक खबरें
क्या जूते से खुलेगा छात्रा की मौत का राज, जानिए ट्रिनिटी अपार्टमेंट कांड की पूरी खबर
फरवरी 19, 2023 | 19 Feb 2023 | 10:55 AM

15 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी छात्रा के मौत के मामले में पुलिस को एक अहम सुराह मिलने कि जानकारी मिली है. बता दें धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी आपर्टमेंट में 15 फरवरी बुधवार को 13 वर्षीय छठी क्लास की छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई थी.

पीएमएलए कोर्ट में पेश हुई निलंबित आईएएस पूजा सिंघल
फरवरी 16, 2023 | 16 Feb 2023 | 1:46 AM

अवैध खनन, मनी लाउंड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल रांची व्यवहार न्यायालय के पीएमएलए कोर्ट में सशरीर हाजिर हुई. इस दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि चार्जफ्रेम के बिंदु पर सुनवाई के लिए समय दिया जाये.

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
फरवरी 10, 2023 | 10 Feb 2023 | 5:49 PM

मनरेगा घोटाले की आरोपी झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है शुक्रवार (10 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल के जमानत मामले की सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने पूजा सिंघल को एक महीने के लिए अंतरिम जमानत की मियाद फिर से बढ़ा दी.

ACB ने रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और दलाल को किया गिरफ्तार
फरवरी 09, 2023 | 09 Feb 2023 | 6:14 AM

झारखंड में रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है. हर सप्ताह कोई न कोई सरकारी कर्मी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. एसीबी ने गुरुवार को धनबाद में एक खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और दलाल रामपति तिवारी को जिला खाद्द सुरक्षा पदाधिकारी के कार्यालस से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों आरोपी रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपए ले रहे थे.

निलंबित विधायक राजेश कच्छप पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू
फरवरी 07, 2023 | 07 Feb 2023 | 12:53 PM

कोलकाता कैश कांड मामले में कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गयी है. दूसरे समन में आज विधायक कार्यालय में उपस्थित हुए हैं.