Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


झारखंड के सबसे चर्चित जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार थे खनन निरीक्षक

फिलहाल साहेबगंज जिले के हैं जिला खनन पदाधिकारी
झारखंड के सबसे चर्चित जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार थे खनन निरीक्षक
राजधानी के हिनू में है मकान




न्यूज11 भारत




रांची: झारखंड के सबसे चर्चित जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है. सोमवार की सुबह से ही वे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हैं. उन्हें समन कर बुलाया गया है. आइएएस पूजा सिंघल के सामने डीएमओ विभूति कुमार को बैठा कर पूछताछ की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार पहले खनन निरीक्षक (माइंस इंस्पेक्टर) के पद पर थे. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद ये खनन निरीक्षक थे और इनकी पोस्टिंग रांची में थी. उस समय राज्य के खान निदेशक आइडी पासवान थे. जब तक आइडी पासवान खान निरीक्षक रहे, तब तक इनकी चलती नहीं थी. 

 

आइडी पासवान के हटते ही हो गये थे सक्रिय

 

आइडी पासवान के हटने के बाद उप निदेशक खान बीबी सिंह को खान निदेशक बनाया गया. इनके कार्यकाल में शंकर सिन्हा, राघव नंदन प्रसाद की काफी चर्चा में रही थी. क्योंकि उस समय झारखंड में लौह अयस्क खदान आवंटित कराने के लिए झारखंड में आर्सेलर मित्तल, जिंदल स्टील एंड पावर, जिंदल साउथ वेस्ट, अभिजीत इंफ्रास्ट्रक्चर, एस्सार स्टील, मुकूंद स्टील, रूंगटा स्टील, एमएसपीएल लिमिटेड, भूषण स्टील समेत देश की नामी गिरामी कंपनियां यहां पर उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आ रही थीं. इन लोगों की तरफ से चाईबासा के विभिन्न खनन क्षेत्रों में प्रोस्पेक्टिंग लाइसेंस से लेकर माइनिंग लीज देने का आवेदन दिया गया. जानकारी के अनुसार उस समय विभूति कुमार डीएमओ चाईबासा राघव नंदन प्रसाद के काफी करीबी थी. ऐसे समय में विभूति कुमार खनन निरीक्षक से सहायक खनन निरीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी तक बने. इनकी पोस्टिंग हजारीबाग, गिरीडीह और साहेबगंज में विभूति कुमार की पोस्टिंग की गयी.

 


 

शुरू से ही इनका अलग जलवा था. मृदुभाषी होने के साथ-साथ इनके द्वारा सभी को तवज्जो दिया जाना इनकी खासियत थी. इसलिए ये सभी खान सचिवों के करीबी रहे. जहां भी रहे, वहां से इनकी नजदीकी मुख्यालय तक रही. इसकी एक वजह यह थी कि ये राजधानी रांची के हिनू इलाके में रहते थे. जहां से नेपाल हाउस सचिवालय की दूसीर दो किलोमीटर और प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय की दूरी छह किलोमीटर तक थी. सेंट्रल रांची में रहने की वजह से ये सत्ता के गलियारों तक आसानी से पहुंचते थे. 

 

साहेबगंज में हैं इनके जलवे

 

साहेबगंज जिले में भी विभूति कुमार के जलवे हैं. ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि से लेकर झामुमो के तमाम बड़े नेताओं के साथ मित्रवत रहते हैं. इल्लीगल माइनिंग के बारे में हमेशा कुछ कहने से बचते हैं और कहते हैं कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स ही अवैध खनन रोकने के लिए जवाबदेह रहती है और इल्लीगल माइनिंग करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इसका कारण भी है. साहेबगंज जिले में सरकार का सबसे अच्छा स्टोन माइंस चंदुला प्रोजेक्ट है. 186 वर्ग किलोमीटर में फैले इस माइंस की लागत 55 करोड़ के आसपास है. यहां 39 कर्मी हैं, जिन्हें सरकार वर्षों से बैठा कर भुगतान कर रही है. यह खदान अभी बंद है. इसके अलावा जिले में चार सौ से अधिक स्टोन माइंस हैं. जिनमें से 125 कार्यरत हैं और अन्य बंद पड़े हैं. बंद पड़े खदानों से ही पत्थरों का अवैध कारोबार हो रहा है.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.