झारखंडPosted at: दिसम्बर 06, 2022 सहायक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की मियाद पूरी
जिन पारा शिक्षकों ने नहीं दिये दस्तावेज, उनकी होगी बर्खास्तगी

न्यूज11 भारत
रांचीः सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के प्रमाण पत्रों को जमा करने की मियाद समाप्त हो गयी है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से पारा शिक्षकों को पांच दिसंबर तक सभी प्रमाण पत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया था, ताकि उनका सत्यापन किया जा सकेम. जानकारी के अनुसार 227 पारा शिक्षकों ने प्रमाण पत्र जमा नहीं किया, जबकि 50 से अधिक ने सेवा छोड़ने का आवेदन दे दिया. झारखंड शिक्षा परियोजना ने 2022 जनवरी से पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की थी. परियोजना निदेशक का कहना है कि पारा शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन पहले 15 नवंबर तक ही था, बाद में इसे पांच दिसंबर तक बढ़ा दिया गया. जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय से सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि कोई पारा शिक्षक अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं करता है, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया सभी जिलों को शुरू करने के लिए भी कहा गया है. दिसंबर से ऐसे पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं होगा. सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया के तहत उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने का एक और अवसर दिया जा सकता है. उसे अंतिम अवसर बताते हुए बाद में उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी.